समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया का विवादित कमेंट करना उनको भारी पड़ गया। उनके इस भद्दे कमेंट के बाद मामला इतना गरमा गया कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में रणवीर समेत समय रैना, अपूर्व मखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, तुषार पुजारी और बलराज घई समेत अन्य लोग कानूनी पचड़ों में फंसे हैं, जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी कड़ी में नेशनल कमिशन फोर वुमन (NCW) भी शामिल है। एनसीडब्ल्यू की ओर से समन जारी किया गया था कि इस मामले में 17 फरवरी को सुनवाई की जानी थी लेकिन, अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और एनसीडब्ल्यू की ओर से नई डेट दी गई है और सभी से अलग-अलग दिन पर पूछताछ की जाएगी।

एएनआई की ओर से नेशनल कमिशन फोर वुमन (NCW) का नोटिस शेयर किया गया है, जो कि दो पेज है। इसमें रणवीर इलाहाबादिया समेत 7 लोगों का नाम मेंशन है और सभी के नाम के आगे अलग तारीख लिखी गई है। रणवीर इलाहाबादिया को लेकर लैटर में लिखा गया, ‘रणवीर ने सूचना दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और इसलिए उन्होंने सुनवाई के लिए तीन हफ्ते के बाद की नई तारीख का अनुरोध किया है। अगली सुनवाई की तारीख 6 मार्च, 2025 निर्धारित की जाती है।’

अपूर्व मखीजा को लेकर नोटिस में लिखा गया, ‘अपूर्व मखीजा ने जानकारी दी कि वो अपनी सिक्योरिटी की वजह से डर रही हैं और वो वर्चुअल सुनवाई को ही अटेंड कर सकती हैं। उनके वकील ने मेल के जरिए जानकारी दी कि सिचुएशन ठीक होने पर ही वो बयान दर्ज करवा पाएंगी। कमिशन की ओर से इसे स्वीकार करते हुए नई डेट 6 मार्च, 2025 दी जाती है।’

समय रैना के लिए नोटिस में लिखा गया, ‘समय रैना इन दिनों विदेश में हैं। वो अपने प्री-प्लान्ड टूर यूएसए में हैं। उन्होंने कमिशन को विश्वास दिलाया है कि वो इंडिया लौटने के बाद सनवाई के लिए हाजिर होंगे।’ कमिशन की ओर से उनको नई डेट 11 मार्च, 2025 दी गई है।

जसप्रीत सिंह को एनसीडब्ल्यू की ओर से नई तारीख 11 मार्च, 2025 दी गई है। जारी किए गए नोटिस में जसप्रीत को लेकर जानकारी दी गई कि वो इन दिनों पेरिस टूर पर हैं और वो इंडिया 10 मार्च तक लौटेंगे। कमिशन की ओर से उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है।

वहीं, आशीष चंचलानी को कमिशन की ओर से 6 मार्च, 2025 की तारीख दी गई है। उनके वकील ने आशीष की ओर से जानकारी दी है कि वो अभी ठीक नहीं हैं इसलिए, उपस्थित नहीं हो सकते हैं। ऐसे में उनको भी कमिशन ने हाजिर होने के लिए नई तारीख की स्वीकृति दी है।

तुषार पुजारी को लेकर नोटिस में लिखा गया, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट के प्रोड्यूसर तुषार पुजारी और सौरभ बोथ्रा नोटिस का जवाब देने में असफल रहे।’ ऐसे में कमिशन की ओर से उन्हें इस नोटिस को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है और जवाब मांगा है। उनके लिए सुनवाई की नहीं तारीख 6 मार्च, 2025 तय की गई है।

समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल से नहीं मिली राहत

गौरतलब है कि समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने अपील की थी कि वो अभी देश से बाहर हैं और इस वजह से उनका बयान वीडियो के जरिए ले लिया जाए। लेकिन, अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने इससे साफ इनकार कर दिया है। उन्हें 18 फरवरी को अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए कहा है।

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया के पिता? चलाते हैं स्पर्म बैंक, दुनियाभर में इस नाम से हैं मशहूर