ऐश्वर्या राय अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा अपने विचारों के लिए भी जानी जाती हैं। डेविड लेटरमैन के टॉक शो में उनके एक जवाब ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी। जहां उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में बच्चों का अपने माता पिता के साथ रहना आम बात है। इसपर ऐश्वर्या के जवाब पर वहां बैठे सभी भारतीयों ने तालियां बजाई थी। एक्ट्रेस ने कहा था भारतीय अपने ही माता पिता से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेते।
एक दूसरे इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने भारत और भारतीयों के बारे में उन गलतफहमियों के बारे में बात की, जिनका सामना उन्हें विदेशों में करना पड़ता था। ऐश्वर्या ने बताया कि लोग उनसे ऐसे-ऐसे सवाल करते थे कि वह हैरान रह जाया करती थीं। साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को बड़ी सफलता के लिए एक कदम के रूप में नहीं, बल्कि अपने देश के लिए एक कल्चर एंबेसडर बनने के माध्यम के रूप में सोचा था।
एक्ट्रेस ने कहा, ” मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि दुनिया के कई हिस्सों में वर्तमान भारत के बारे में कितनी गलत जानकारी है। और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने दृष्टिकोण से एक देश के रूप में हमारे बारे में कुछ अविश्वसनीय गलतफहमियों को दूर करने का अवसर मिला।”
जब उनसे कोई उदाहरण देने को कहा तो एक्ट्रेस ने कहा,”छोटी-छोटी बातें, जैसे कि शुरुआत में मैं आराम से अंग्रेजी बोलती थी। वह कहते थे, ‘क्या आप भारत में पढ़े हैं? आप सचमुच बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं’। और मैं कहती थी, ‘ठीक है, हम भारत में भी अंग्रेजी सीखते हैं।”
द लेट शो विद डेविड लेटरमैन में ऐश्वर्या से पूछा गया था, “क्या आप अपने माता-पिता के साथ रहती हैं, क्या यह सच है? और, क्या भारत में बच्चों का अपने माता-पिता के साथ रहना आम बात है?” इसपर एक्ट्रेस ने कहा था,”अपने माता-पिता के साथ रहना ठीक है क्योंकि भारत में यह भी आम है कि हमें अपने माता-पिता के साथ रात के खाने के लिए समय नहीं लेना पड़ता है।” जैसे ही दर्शकों ने तालियां बजाईं, लेटरमैन ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि हमने आज रात यहां कुछ सीखा है।”