पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नॉलोजी मिनिस्टर ( Science & Technology minister) फवाद हुसैन ( Fawad Hussain) की ट्विटर पर एक इंडियन यूजर ने फिरकी ले ली। शाश (Shash) नाम के एक इंडियन ट्विटर यूजर ने पाकिस्तानी मिनिस्टर को पर्सनल मैसेज कर बताया कि उसके पास R&AW (Research and Analysis Wing) को लेकर जानकारी है। यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में इस वक्त एक R&AW ऑपरेटिव मौजूद है। इस ट्विटर यूजर पर फवाद हुसैन ने यकीन कर लिया और लगातार चैट कर और जानकारी मांगने लगे।
ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए अपने और मिनिस्टर के बीच की कॉन्वर्जेशन को शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया – ‘मैं और मेरा एक दोस्त ड्रिंक करके साथ आए थे कल। दोस्त ने बताया कि उसका भाई रॉ एजेंट है जो कि इस वक्त पाकिस्तान में हैं।’ उन्होंने साथ में ये भी कहा कि वह सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद ही नहीं है बल्कि वह मिनिस्ट्री में है। शाश ने इस बीच उसकी फोटो भी दिखाई और सीक्रेट इंफॉर्मेशन भी दी।
इस बीच पाकिस्तानी मिनिस्टर ने उससे एजेंट की डिटेल्स मांगी। तो शाश ने एजेंट विनोद बने सैफ अली खान (Agent Vinod) की तस्वीर दे डाली। सिर्फ पिक्चर ही नहीं साथ में उसने लिखा विनोद राठौर जिसे उसने कहा कि ये एजेंट विनोद है।
इसके बाद शाश ने जॉन अब्राहम की भी एक तस्वीर भेजी। ये तस्वीर फिल्म मद्रास कैफे में थी। फिर उसने Romeo Akbar Walter (RAW) के जॉन अब्राहम की भी फोटो भेजी। इसके बाद मिनिस्टर ने कहा- ‘तुम मेरा समय बर्बाद कर रहे हो।’ तभी शास ने एक और फोटो भेजी ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) के सलमान खान ( Salman Khan)की, जो कि फिल्म में रॉ एजेंट बने थे। इसके बाद पाकिस्तानी मिनिस्टर समझ गए कि उन्हें बेवकूफ बनाया जा रहा है। इसके बाद मिनिस्टर ने शाश नाम के ट्विटर यूजर को ब्लॉक मार दिया।
इसी के बाद शाश ने सोशल मीडिया पर अपनी और मिनिस्टर की बातचीत वाले पर्सनल मैसेज के स्क्रीन शॉर्ट्स ट्वीट कर डाले। साथ ही लिखा – ‘अगली तस्वीर मैं आलिया भट्ट की देने वाला था।’