भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आयडल अपने 10वें सीजन में प्रवेश करने जा रहा है। देश भर से लाखों प्रतियोगी इस शो में हिस्सा लेने आते हैं। इस साल भी इंडियन आयडल के लिए बेशुमार लोगों ने अप्लाई किया लेकिन लाखों की तादाद में से केवल 14 फाइनलिस्ट्स को इंडियन आयडल के मेकर्स ने चुना है। इस लिस्ट में सिंगर नीति मोहन के कज़िन भाई का नाम भी शामिल है।
ये लिस्ट इस प्रकार है :
नितिन कुमार, हिमाचल प्रदेश
सलमान अली, हरियाणा
सुमोयो चक्रबर्ती, पश्चिम बंगाल
बिस्वजीत, उड़ीसा
रेनू नागर, राजस्थान
इंदिरा दास, पश्चिम बंगाल
विभोर पराशर, दिल्ली<br />नीलांजना, अलीपुर
सोनिया गाज़मेर, पश्चिम बंगाल
कृष्णाकली साहू, त्रिपुरा
आकाश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश
अवंति पटेल, मुंबई<br />कुनाल पंडित, मुंबई
सौरभ वाल्मीकि, उत्तर प्रदेश<br />ऑडिशन हॉल के बाहर हज़ारों की भीड़ ने साबित किया था कि इस शो की लोकप्रियता में कोई खास कमी नहीं है और लोग अब भी इस शो पर अपनी किस्मत आज़माने को तैयार हैं। ऑडिशंस, ड्रामा, रियैल्टी, ह्यूमर, ग्लैमर, एडवेंचर जैसे चीज़ों से गुज़रते इंडियन आइडल ने एक दशक पूरा कर लिया है। इन प्रतिभागियों में कई तो ऐसे हैं जिन्होंने बचपन से ही संगीत की साधना की है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें संगीत विरासत में मिली है। कुछ ऐसे भी है जो म्यूज़िक को अपना पैशन मानते हैं और इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्होंने किसी तरह की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है।
इस लिस्ट में नीति मोहन के कज़िन विभोर पराशर का नाम भी शामिल है। विभोर के टॉप फाइनलिस्ट्स में जगह बनाने पर नीति मोहन बेहद खुश नज़र आईं। उन्होंने कहा कि ‘मैं बेहद प्राउड महसूस कर रही हूं। मैं विभोर को बचपन से अपनी क्राफ्ट पर काम करते हुए देख रही हूं। वो बचपन से ही कीबोर्ड्स, ड्रम्स जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स के साथ प्रयोग करना पसंद करता था। मैंने इंडियन आयडल के एपिसोड्स देखे हैं और ये देखकर अच्छा लगता है कि विभोर जजेस को इंप्रेस करने में कामयाब रहा है। विभोर मुझसे म्यूज़िक के मामले में सलाह भी लेता था और मैं बेहद खुश हूं कि वो अपने बूते पर टॉप 14 में जगह बनाने में कामयाब रहा है।’