अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। इस बार नव्या ने शो इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट के इविक्शन पर रिएक्ट किया। शो इंडियन आइडल लंबे वक्त से सुर्खियों में बना हुआ है। शो पर आरोप लगते रहे हैं कि इसमें दिखाया जाने वाला हर इमोशनल सीन स्क्रिप्टेड होता है।
इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स में से एक सवाई भाट शो से बाहर हो गए हैं। इस शो में उनको लेकर उम्मीद थी कि वह टॉप 2 में तो अपनी जगह आराम से बना लेंगे। लेकिन इस शॉकिंग इविक्शन के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर रिएक्ट करने लगे। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने इंडियन आइडल के एक्स कंटेस्टेंट सवाई भाट के लिए एक स्टोरी पोस्ट की।
अपने पोस्ट में उन्होंने सवाई भाट की गाना गाते हुए एक फोटो शेयर की। साथ ही लिखा- ‘गाते रहो और शाइन करते रहो।’ इसी के साथ ही नव्या ने दिल टूटने वाले इमोजी और रोते हुए इमोजी को भी शेयर किया। अपने पोस्ट के जरिए नव्या ने बताने की कोशिश की कि Sawai Bhatt के जाने से वह कितना अपसेट हैं। इंडियन आइडल के पहले सीजन के विनर रह चुके अभिजीत सावंत ने भी शो को लेकर काफी कुछ कहा था।
ज्ञात हो, नव्या नवेली नंदा भी म्यूजिक की जानकारी रखती हैं। वह खुद प्यानो प्ले करना जानती हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई बार नव्या प्यानो बजाते हुए अपना वीडियो शेयर कर चुकी हैं। शो इंडियन आइडल को लेकर तब विवाद खड़ा हो गया था जब नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया ने किशोर कुमार के गाने गाए थे।
#IdolSawai hamesha rahenge humare dilon mein,aur aapke? Share your love for him and wish him all the best in the tweets and keep watching #IndianIdol2020 #HimeshReshammiya #AdityaNarayan @fremantle_india @The_AnuMalik @sonukakkar #KalyanjiAnandjiSpecial pic.twitter.com/lmlvrhexPh
— sonytv (@SonyTV) June 20, 2021
इधर, लगातार ट्रोल्स के निशाने पर रहे इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं- ये शो बायस्ड है। तो किसी ने कहा-इस शो की स्क्रिप्ट में ढेर सारा ड्रामा है। सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट पर लोगों ने ढेरों रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
रोहिनी यादव नाम की यूजर बोलीं- पूरी तरह से बायस्ड शो। अपने फेवरेट्स को ही आगे बढ़ाते हैं। कंटेस्टेंट्स वीक में वह नंबर 2 की पोजिशन पर था, अचानक एलिमिनेट कैसे हुआ? किसी ने कहा- अगर अपनी चलानी होती है तो जनता से वोट ही क्यों करवाते हो। निखिल पूनिया नाम के यूजर बोले- ‘आपका पूरा शो फिक्स है, सवाई हमेशा से टॉप 2 में रहा है।’
हैप्पी इंडिया नाम के अकाउंट से कमेंट आया- दानिश को शो में बचाने के लिए ही ये जाल बुना गया और सवाई को बाहर निकाल दिया गया। वह मोस्ट डिजर्विंग कंटेस्टेंट था। तो किसी ने कहा- शो में सारा कुछ स्क्रिप्टेड है, कुछ भी रियल नहीं सब फेक। टोटल पॉलिटिक्स।