Indian Idol 14 Winner: टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल को उसका विनर मिल गया है। कानपुर के वैभव गुप्ता ने भौकाल मचाते हुए ये चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की है। कई हफ्तों के संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बाद कानपुर के इस लड़के ने सबसे ज्यादा वोट पाकर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा है। मुकाबला वैभव के लिए कड़ा था, पांच और कंटेस्टेंट कड़ी टक्कर दे रहे थे। लेकिन अंत में वैभव ने बाजी मार ली और वे इंडियन आइडल के 14वें सीजन के विनर बन गए।
जानकारी के लिए बता दें कि वैभव के साथ फाइनल में पांच और कंटेस्टेंट थे। उस लिस्ट में अनन्या पाल, अंजना, आद्या मिश्रा, पीयूष पंवार, सुभादीप दास शामिल थीं। शो में इन सभी कंटेस्टेंट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। पीयूष पंवार ने तो अपनी गायिकी से संजय दत्त का दिल ही जीत लिया था। संजू बाबा ने उनकी गायिकी से प्रभावित होकर उन्हें जादू की झप्पी भी दी थी। एक्टर मां का गाना सुन भावुक हो गए थे। लेकिन अब फिनाले में जनता का सबसे ज्यादा प्यार वैभव को मिला है और वे ये सीजन अपने नाम कर चुके हैं।
वैभव को इस बड़ी जीत के बाद 25 लाख प्राइज मनी और एक चमचमाती गाड़ी दी गई है। रनर अप को भी खाली हाथ नहीं भेजा गया है और उनके लिए भी नए अवसर के कई दरवाजे यहां से खोल दिए गए हैं।
अब अगर ‘इंडियन आइडल 14’ के जजेस की बात की जाए तो इसमें ने विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर जज नजर आए थे। वहीं, ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर और नेहा कक्कड़ के जज रहे सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट दिखाई दिए थे। ऐसे में शो काफी दिलचस्प और रोमांचक बना रहा था।