‘इंडियन आइडल 12’ विनर पवनदीप राजन का 5 मई को कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। उनकी कई सर्जरी हुई हैं और अब भी वो अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं और इसी बीच पवनदीप का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया, जिसने चाहने वालों को खुश कर दिया है। पवनदीप अस्पताल में सुर लगाते दिखे। उन्होंने अस्पताल बेड पर बैठकर ‘मेरा साया’ गाना गाया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और फैंस उनकी पॉजिटिव एटीट्यूड की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

पवनदीप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वो हॉस्पिटल के कमरे में, बेड पर बैठे अपनी सुरीली आवाज में ये खूबसूरत गाना गा रहे हैं। उनके शरीर में कई जगह पट्टी बंधी है। उनके एक हाथ पर एक सपोर्टिव हैंड ब्रेस बंधा हुआ है। उनके आस-पास मौजूद मेडिकल स्टाफ मुस्कुराते हुए और उनके गाने को ध्यान से सुनते हुए दिखाई दे रहा है। अपने वीडियो के साथ पवनदीप ने हाथ जोड़े हुए एक इमोजी शेयर किया है।

अस्पताल में पवनदीप को गाते देख उनके फैंस बेहद खुश हैं। कई लोगों ने उनकी हिम्मत की तारीफ की है। भारती सिंह ने उनका वीडियो लाइक किया है। एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर ने लिखा, “वाह पवन!! भगवान आपको हमेशा सुरक्षित रखें, ये बेहद खूबसूरत है…आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति मिले”, और अनूप सोनी ने दिल वाले इमोजी बनाए हैं।

एक फैन ने लिखा, “भाई आपको और शक्ति मिले”, दूसरे ने लिखा, “लकी हॉस्पिटल स्टाफ।”। एक ने कमेंट किया “भाई यह वीडियो देखकर अच्छा लगा”।

आपको बता दें कि 5 मई को पवनदीप, चंपावत से दिल्ली आ रहे थे और गजरौला में हाईवे पर खड़े एक कैंटर में उनकी कार भिड़ गई। हादसा काफी गंभीर था और पवनदीप के दोनों हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई थी। जानकारी के मुताबिक ये हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ था। एक्सीडेंट में पवनदीप के साथ दो लोग और घायल हुए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…