Neha Kakkar And Aditya Narayan, indian idol 11 winner: इंडियन आइडल सीजन 11 का आज ग्रैंड फिनाले है। दर्शक बेसब्री से ग्रैंड फिनाले का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों में जितना उत्साह इस सीजन के विजेता को लेकर है उतना ही ज्यादा उत्साह नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और शो के होस्ट आदित्य नारायण (aditya narayan) के बीच चल रही क्यूट लव स्टोरी का अंजाम देखने में है। इस बीच शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो सामने आया है।
वीडियो में शो की जज नेहा कक्कड़ बद्रीनाथ की दुल्हनिया सॉन्ग पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होता है कि नेहा कक्कड़ के अलावा ग्रैंड फिनाले में अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को प्रमोट करने आए आयुष्मान खुराना हंस पड़ते हैं। दरअसल हमेशा की तरह इस बार भी आदित्य नेहा को इम्प्रेस करने के लिए अपना आखिरी दाव खेलते हैं और बीच गाने में घोड़े पर सवार होकर नेहा को अपने दिल की बात कहने आ जाते हैं।
आदित्य को घोड़े पर आता देख नेहा शर्म से लाल हो जाती हैं। इसके बाद दोनों बद्रीनाथ की दुल्हनिया सॉन्ग पर एकसाथ परफॉर्म करते हैं। मालूम हो कि कुछ दिनों से नेहा और आदित्य नारायण की शादी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं जहां एक ओर आदित्य के पिता मशहूर सिंगर उदित नारायण ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें महज शो को मजेदार बनाने के लिए एक जरिया बताया वहीं दूसरी तरफ नेहा ने भी इस पर खुलकर बातचीत की है।
नेहा ने आदित्य नारायण की तारीफ करते हुए कहा कि वो काफी अच्छे इंसान हैं। आदित्य का दिल सोने का है और मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरे करीबी दोस्त आदित्य इसी साल अपनी गर्लफ्रैंड से विवाह करने जा रहे हैं। नेहा ने बताया कि आदित्य अपनी गर्लफ्रैंड के साथ काफी टाइम से रिलेशनशिप में हैं। मैं आदित्य को आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं। भगवान उनको हमेशा खुश रखे।