हिंदी फिल्म ‘होमबाउंड’ को 2026 अकादमी पुरस्कार के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चयन समिति के अध्यक्ष एन चंद्रा ने बताया कि भारत की तरफ से विभिन्न भाषाओं की 24 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में थीं। जिनमें से ‘होमबाउंड’ को चुना गया है।
चंद्रा ने कहा, “ये बहुत मुश्किल चुनाव था। ये ऐसी फिल्में थीं जिन्होंने लोगों के जीवन को छुआ। हम जज नहीं, बल्कि कोच थे। हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे थे जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी हो।”
ऑस्कर के लिए फिल्म के चयन पर प्रोड्यूसर करण जौहर ने कहा, “हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि ‘होमबाउंड’ को अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। नीरज घायवान की मेहनत निश्चित रूप से दुनिया भर के लाखों दिलों में जगह बनाएगी।”
यह भी पढ़ें: ‘मैं जा रहा हूं सेवा के लिए’, पवन सिंह ने बीच में छोड़ा Rise and Fall शो, विदाई देते वक्त रो पड़े को-कंटेस्टेंट्स
‘होमबाउंड’ के डायरेक्टर नीरज घायवान ने इस पर कहा, “मुझे बेहद गर्व है कि ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर में भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। हमारी धरती और हमारे लोगों के प्रति प्रेम में निहित, ये उस घर का सार प्रस्तुत करता है जिसे हम सभी शेयर करते हैं। अपनी कहानियों को दुनिया तक पहुंचाना और सिनेमा के सबसे बड़े वैश्विक मंचों में से एक पर भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात भी है, और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं।”
‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस की नौकरी पाने के लिए मेहनत करते हैं, जो उन्हें वो सम्मान दिलाती है जो उन्हें लंबे समय से नहीं मिला है। फिल्म के निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी करके इसकी वर्ल्डवाइड रिलीज की घोषणा की है, ये फिल्म 26 सितंबर को थिएटर में दस्तक देने वाली है।