Indian Express Power List 2025: इंडियन एक्सप्रेस पावर लिस्ट 2025 सामने आ चुकी है और इस बार सिर्फ 7 कलाकार ही इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं। इसमेंसे तीन नाम नए हैं, जिनमें अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण और “थलपति” विजय शामिल हैं। इस लिस्ट में जो मशहूर हस्तियां शामिल हैं उनमें पवन कल्याण, शाहरुख खान, अल्लू अर्जुन और “थलपति” विजय का नाम शामिल है।

यह लिस्ट बताती है कि फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त बुरी स्थिति में है, और जनता पर इसका प्रभाव कम हो रहा है। जहां राजनेताओं ने लिस्ट के टॉप पर कब्जा जमाया है, वहीं कलाकार, खासकर फिल्मी सितारे, सूची के पहले आधे हिस्से में कहीं नजर नहीं आते। सबसे पहले दो नाम जो आगे आते हैं, उनमें अभिनेता से राजनेता बने हैं – आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, और तमिलगा वेट्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक अध्यक्ष “थलपति” विजय हैं। इस लिस्ट में केवल सात कलाकारों ने जगह बनाई, जिनमें से तीन नए चेहरे हैं।

लिस्ट के इंट्रो में भी लिखा गया है कि ये साल बॉलीवुड के लिए नीरस रहा, इसके सबसे बड़े सितारों ने भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ा। दूसरी तरफ साउथ सितारों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि पवन एक फिल्मी सितारे हैं, लेकिन उनकी इस लिस्ट में मौजूदगी का कारण उनका राजनीतिक कदम है। उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और इसके प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के साथ गठबंधन किया, बीजेपी के साथ समझौता किया, जिसके बाद उनकी पार्टी ने 21 सीटें जीतीं और वे आंध्र के उपमुख्यमंत्री बने।

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में होने वाली एक और मौत, शो में आएगा जबरदस्त ट्रैक, अभीरा-रूही की जिंदगी में आएगा भूचाल

विजय ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा, लेकिन उनकी एंट्री भी शानदार रही। उनकी राजनीतिक पार्टी टीवीके के लॉन्च पर भारी भीड़ पहुंची थी। दिलचस्प बात यह है कि उनकी फिल्मों से परे भी उनका प्रभाव है, उनके फिल्मी डायलॉग्स को जनता अक्सर राजनीतिक बयानों के रूप में देखती है।

लिस्ट में जो प्योर फिल्मी सितारा है उसमें टॉप पर हैं तेलुगु के अल्लू अर्जुन हैं, हालांकि वो 92वें स्थान पर हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2: द रूल अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। सिर्फ पुष्पा ही नहीं बल्कि कुछ गलत वजहों से भी वो सुर्खियों में रहे, जब हैदराबाद के एक थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान उनकी मौजूदगी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति में एक महिला की मौत हो गई।

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 97वें से 96वें स्थान पर पहुंचे। हाल के दिनों में करण ने अपने बिजनेस का विस्तार किया, विज्ञापन में धर्मा 2.0, ओटीटी क्षेत्र में धार्माटिक एंटरटेनमेंट और एक टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी, धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी, शुरू की।

शाहरुख खान, भले ही उनकी कोई फिल्म रिलीज हुई हो या नहीं, दुनिया भर में सबसे प्रभावशाली भारतीयों में से एक हैं। हालांकि उनकी रैंकिंग 27वें से गिरकर 97वें स्थान पर आ गई, क्योंकि वे फिल्मी दुनिया से दूर रहे, लेकिन एक सफल बिजनेसमैन और ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से वो लगातार बज़ में बने रहें।

ऐश्वर्या राय ही नहीं इन एक्ट्रेस ने भी बनाई सलमान खान से दूरी, दीपिका पादुकोण ने तो फिल्म तक कर दी थी रिजेक्ट

दिलजीत दोसांज भी इस लिस्ट में हैं और इसकी वजह ये भी रही कि वो कोचेला में प्रदर्शन करने वाले पहले भारतीय कलाकार बनें। द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन पर प्रदर्शन करने वाले पहले पंजाबी कलाकार बनने से लेकर देशभर में अपने कॉन्सर्ट की वजह से भी चर्चा में रहें। इसके अलावा पिछले साल दिलजीत ने पिछले साल अमर सिंह चमकीला में अपने अभिनय से भी लोगों का दिल जीता।

इस बीच, अमिताभ बच्चन पिछले साल की तरह 99वें स्थान पर रहें। इस उम्र में भी वो चर्चा में हैं और साल 2024-25 वे आज भी अपने अभिनय से दिल जीतते हैं और एक लोकप्रिय ब्रांड एंबेसडर व टीवी होस्ट हैं। बच्चन ने 2024-25 में 350 करोड़ की कमाई पर 120 करोड़ रुपये का टैक्स देकर भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी भी बने।

LIVE: ‘केसरी चैप्टर 2’ से सामने आया अक्षय कुमार का नया लुक पोस्टर

वहीं इस लिस्ट में आलिया भट्ट 100 नंबर पर हैं। आलिया नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। गुच्ची की पहली भारतीय वर्ल्डवाइड एंबेसडर बनने वाली आलिया अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स की जासूसी थ्रिलर हार्ट ऑफ स्टोन (2023) में भी काम किया। हालांकि, उनकी एक्शन-थ्रिलर फिल्म जिग्रा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।