भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस हेजल कीच सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं। पर कुछ समय से हेजल ने इससे खुद को दूर कर रखा था? वह कहां थीं और क्यों अचानक से गायब हुईं? यह राज उन्होंने अब खुद खोला है। सोमवार को उन्होंने लंबा-चौड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह आखिर उस दौरान कहां थीं। बता दें कि दो मार्च के बाद यह हेजल का पहला पोस्ट था।
उन्होंने लिखा, “हाल-फिलहाल में मैंने कोई पोस्ट नहीं किया, लिहाजा सोचा कि मुझे यह बताना चाहिए कि मैं कहां छिपी थी।” पोस्ट में उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने एक महीने पहले नाक की सर्जरी कराई। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें लंबे समय से सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
हेजल ने आगे पोस्ट के जरिए कहा- सर्जरी के बाद मैं वर्क-आउट नहीं कर पा रही थी। मेरा वजन भी बढ़ गया था, जिसकी वजह से वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बच रही थीं। हेजल ने इसके अलावा सास शबनम सिंह को लेकर भी शुक्रिया अदा करने वाला नोट लिखा, जो बहू को सर्जरी कराने के लिए लगातार सलाह देती रहीं।
बकौल युवी की पत्नी, “यह मेरे लिए किस्मत वाली बात है, पर मेरी सास के लिए परेशान करने वाली चीज कि वह आखिरकार मुझे अस्पताल लेकर पहुंच गई। यही वजह है कि हमें पता लग पाया कि मेरी नाक में अंदर कितनी बड़ी परेशानी है और उसी वजह से असल समस्या समझ में आई।”
आगे उन्होंने लिखा, “आपका (सास) शुक्रिया। अब मैं मेरे पास नई नाक (अंदर से) है, जिससे मैं ठीक से और चैन से सांस ले पा रही हूं। अब मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं और अधिक खुश भी हूं।”
इससे पहले, हेजल ने अवसाद और बुलीमिया (खाने से जुड़ा एक विकार) को लेकर एक पोस्ट लिखा था। #10YearChallenge के साथ उन्होंने उसके जरिए बताया था- मैं अवसाद से लड़ रही थी। मुझे बुलीमिया भी था, जिससे मुझे बालों पर डाई करानी पड़ती थी। सब कुछ ठीक दिखाने के लिए बाल भी लंबे रखने पड़ते थे। मैं सबके सामने हंसती और जोक तो मारती थी, पर लोगों को असल में पता नहीं होता था कि मैं अंदर से किस चीज से परेशान हूं।
बता दें कि हेजल और युवी ने दिसंबर 2016 में शादी की थी, जिसके बाद वह युवी के कई मैचों में उनका और टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम पहुंचती थीं। हेजल उससे पहले बॉलीवुड की सलमान खान स्टारर फिल्म बॉडीगार्ड और दक्षिण भारत की ‘बिल्ला’ और ‘मैक्सिमम’ में काम कर चुकी हैं।