अनुष्का शर्मा, विराट कोहली की सबसे बड़ी चीयरलीडर बनीं जब क्रिकेटर ने इंडिया वर्सेज श्रीलंका के तीसरे वनडे मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए 46वां वनडे शतक अपने नाम किया। भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों से मात दी, और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। इतना ही नहीं विराट ने इस दौरान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 50 ओवर के प्रारूप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया ।
अनुष्का ने शेयर की विराट के लिए स्टोरी
अनुष्का अपने पति को खेलते हुए देख रही थी, और टीवी स्क्रीन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें विराट कोहली अपना बल्ला और हेलमेट उठाए नजर आ रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ अपने तीसरे वनडे के साथ शतक के बाद आसमान की तरफ देख रहे थे। अनुष्का ने पोस्ट करते हुए लिखा- “वाट अ मैन…शाबाश…क्या पारी खेली।”
एक्ट्रेस अक्सर अपने पति की तारीफ करती हैं। अनुष्का अपकमिंग बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
डेटिंग की खबरों के बीच विराट और अनुष्का ने साल 2017 में इटली में शानदार शादी की थी। अनुष्का और विराट के क्लोज फैमिली के लोग इस फंक्शन में शामिल हुए। 11 जनवरी को बेटी वामिका के जन्मदिन पर विराट और अनुष्का दोनों ने बेटी की तस्वीर शेयर की थी।
