इंडिया टीवी की लाइव डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम और कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक के बीच तीखी बहस दिखी। दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर डिबेट में दोनों नेता आमने-सामने थे। इसी दौरान बीजेपी नेता ने कहा- ‘आज किसान भाई-बहनों का कंधा इस्तेमाल किया जा रहा है। उनको कमजोर करने का काम किया जा रहा है। उनके हित के लिए नहीं बल्कि खुद के हित के लिए किया जा रहा है सब।’

उन्होंने आगे कहा- ‘इनको अपनी जमीन बचानी है, ये जानते हैं कि ये खत्म हो चुके हैं। ये जानते हैं कि देश की जनता इनको नकार चुकी है। आपके मुखिया लोग आज बेल पर हैं, कल जेल में होंगे। परसों कहां होंगे मुझे मालूम नहीं। लेकिन आप तो सर्टिफिकेट बांटती हैं, वो कम से कम देश की जनता देखती है कि झूठ का सहारा कितना लेती हैं।’

जफर इस्लाम की बेल वाली बात पर रागिनी नायक नाराज हो गईं। उन्होंने कहा, ‘ये बेल पर छूटे लोगों की बात कर रहे थे। मैं भी एक मोटाभाई के तड़ीपार होने की बात कर सकती हूं, पर वो चर्चा का विषय ही नहीं हैं…।’ इस दौरान एंकर कहते नजर आते हैं, ‘रागिनी जी…ये सब नहीं..।’

 

एंकर रागिनी से सवाल करते हैं- ‘पंजाब में भी चुनाव है, क्योंकि बीजेपी पंजाब में कहीं न कहीं अलग थलग है, जब से अकालियों का साथ छूटा है। तो मौके का फायदा राजनीति में उठाया जाता है, तो वो जो किसान और आंदोलन है वो कांग्रेस का जरिया बना है?’

तभी बीच में बीजेपी नेता बोलते हैं- ‘इन्हें कुछ नहीं मिलेगा, जैसे बंगाल में कुछ नहीं मिला। रागिनी जी क्या मिला? गोल जीरो।’ इसके बाद रागिनी नायक जवाब में कहती हैं- ‘आप किसानों के मुद्दे पर बात कर रहे हैं। मैंने किसी चुनावी राजनीति का जिक्र नहीं किया। पर असल में जिसके मनसूबे हैं चुनाव राजनीति में फायदा उठा ले हर मुद्दे पर, उस व्यक्ति ने आज पहले ही राजनीतिकरण कर दिया