वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह हर दिन खबरों के अलावा मोटिवेशनल कोट्स आदि भी शेयर करते रहते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में चर्चित गीत ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया…’ बज रहा है। रजत शर्मा ने दावा किया कि साहिर लुधियानवी ने एक महफ़िल में खुद अपनी आवाज़ में यह गीत गाया है। हालांकि गीतकार जावेद अख्तर ने उनके दावे को खारिज कर दिया।

रजत शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘साहिर लुधियानवी ने किसी महफ़िल में खुद गा कर सुनाई, कुछ अनसुने शेरों को जोड़कर, वही ग़ज़ल, जिसे हमने मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ में, जाने कितनी बार सुना होगा।यादगार लम्हात का ये अनमोल दस्तावेज़ किसी ने मुझे भेजा है…।

रजत शर्मा के इस ट्वीट पर गीतकार जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा, ‘रजत जी नमस्कार, ना यह आवाज़ साहिर साहेब की है और ना यह शेर। किसी ने साहिर साहेब की ग़ज़ल ‘में ज़िंदगी का साथ …’ के मीटर में यह शेर लिखे और गाये हैं। इस में साहिर साहेब का कोई दोष नहीं है…।’

रजत शर्मा और जावेद अख्तर के बीच ट्विटर पर इस बातचीत में तमाम यूजर्स भी प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने रजत शर्मा से गुजारिश करते हुए लिखा, ‘सर, अपने शो में कुछ कवियों और लेखकों को भी बुलाइए।’ अविनाश पाठक ने रजत शर्मा द्वारा शेयर किए गए वीडियो की तारीफ में लिखा ‘मजा आ गया, वाह बहुत खूब, अनमोल…।’

हिमांशु पंत नाम के यूजर ने कमेंट किया, ‘जो भी हो, ये शेर बहुत खूब लिखे और पढ़े गए हैं…और दोनों ही बातें बहुत तारीफे-काबिल हैं…।’ डॉ. अबरार मुल्तानी ने शिकायती लहजे में लिखा, ‘बिना किसी तहकीकात के पोस्ट कर दिया आपने सर यह। जावेद अख्तर साहब सच कह रहे हैं इसके मुताल्लिक।’