मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। बताया जा रहा है कि वह पिछले चार दिनों से दिल्ली से सटे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 62 वर्षीय रोहित लंबे समय से दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं। इस वक्त वह लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के करीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें घबराहट हो रही थी और वह बेहोश हो गए थे। उनके पेसमेकर से सात झटके दिए गए। पहले उन्हें मूलचंद  अस्पताल ले जाया गया और जब उनकी हालत बिगड़ गई तो उन्हें मेदांता में भर्ती किया। रोहित की सेहत को लेकर बी टाउन सेलेब्स और उनके करीबी लोग काफी चिंतित हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित की तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि साल 2010 में उन्हें बड़ा हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी।

पिछले कुछ महीनों से वह लगातार हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे थे।  कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह शराब के आदि रहे हैं, जिसके कारण वह रिहैब में भी रह चुके हैं। पिछले साल भी इन्हीं दिनों रोहित को मेदांता में भर्ती कराया गया था। हालांकि वह इलाज के बाद ठीक हो गए थे।

रोहित बल जाने माने फैशन डिजाइनर हैं, जो बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स के कपड़े डिजाइन कर चुके हैं। रोहित का जन्म साल 1961 में मई की 8 तारीख को हुआ था। वह श्रीनगर में जन्में थे और उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से अपनी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने काम से सबको काफी इंप्रेस किया।