भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या की थी, जिसका बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया, जिसके बाद पाकिस्तान लगातार भारत के कई क्षेत्रों पर हमला करने की नाकाम कोशिश कर रहा है। देश में इस वक्त तनाव का माहौल है और इसका असर कई चीजों पर पड़ रहा है। IPL को भी पोस्टपोन किया गया और एंटरटेनमेंट जगत पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। सिंगर्स अपने कॉन्सर्ट कैंसिल कर रहे हैं, एक्टर्स के टूर रद्द हो रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्मों की रिलीज पर भी इसका असर पड़ा है।
भूल चूक माफ की रिलीज
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को थिएटर में रिलीज होनी थी, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण इसे थिएटर में ना कर के सीधा ओटीटी पर लाया जा रहा है। इसकी रिलीज डेट भी बदल दी गई है, अब ये फिल्म 9 मई की बजाय 16 मई को एटीटी पर आएगी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीवी का लोकप्रिय शो मदर्स डे स्पेशल आयोजन कर रहा था, 9 मई को मेकर्स ने मीडिया और उनके परिवार के लिए खास आयोजन किया था। लेकिन हालातों को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया।
अरिजीत ने कैंसिल किया शो
अरिजीत सिंह ने पहलगाम हमले के बाद चेन्नई में होने वाले अपने शो को रद्द करने की घोषणा की थी। अब उनका अबू धाबी में शो होने वाला था, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया है।
ऊषा उत्थुप का कॉन्सर्ट कैंसिल
सिंगर ऊषा उत्थुर का 10 मई को मुंबई के डबलिन स्क्वायर, फीनिक्स मार्केट सिटी, कुर्ला में कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन इसे भी कैंसिल कर दिया गया है। आयोजकों ने कुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
कमल हासन का ऑडियो लॉन्च रद्द
कमल हासन 16 मई को अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च करने वाले थे। चेन्नई के नेहरू इंडोर स्टेडियम में ये लॉन्च होने वाला था, जो अब कैंसिल हो गया है। कमल हासन ने कहा है कि जब देश के सैनिक सीमा पर डटे हुए हैं, ऐसे में जश्न मनाना सही नहीं है।
सलमान खान का टूर कैंसिल
सलमान खान यूके जाने वाले थे, लेकिन देश में पैदा हुए तनाव के माहौल को देखते हुए सलमान ने इस टूर को कैंसिल कर दिया है। इसकी जानकारी खुद दबंग खान ने दी है।
अबीर गुलाल की रिलीज रुकी
भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स को बैन कर दिया गया है। इसका असर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर पड़ा है। इस फिल्म में पाक के एक्टर फवाद खान नजर आने वाले थे, मगर अब पाक के साथ चल रहे तनाव को देखते हुए इस फिल्म को भी रोक दिया गया है।