Munawar Faruqui On India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई रिहायशी इलाकों और एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलों का करारा जवाब दिया और उन्हें मार गिराया। अब इसे लेकर हर जगह तनाव बना हुआ है। ऐसे में ‘बिग बॉस 17’ के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने इसे लेकर एक पोस्ट किया है।

मुनव्वर फारूकी ने किया ये पोस्ट

मुनव्वर फारूकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “हम महफूज हैं, क्योंकि हमारे लिए कोई खड़ा है सरहद पे, इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक दूसरे का साथ देना जरूरी है, आपस में लड़ना या किसी को दोष देना फिजूल है। हर वो सिपाही के लिए दुआ करो और वो मां के लिए जिसने इतना बड़ा दिल करके उनको सरहद पे भेजा है। भारत सेना हिंदुस्तान आबाद रहे हमेशा।”

‘पाकिस्तान पर वहां की आर्मी ने क़ब्ज़ा कर रखा है’, नेहा सिंह राठौर ने पड़ोसी देश पर बोला हमला: माफी मांग ले वरना…

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम पर भी किया था पोस्ट

इससे पहले मुनव्वर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम पर भी रिएक्ट किया था। स्टैंडअप कॉमेडियन ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ, वो औरतों के लिए जिनका सिन्दूर मिटाया गया था इसका जवाब सबसे ज्यादा जरूरी है, इंसानियत के दुश्मन। जय हिन्द।

वहीं, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले पर भी मुनव्वर ने एक कविता शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा कि खुदा माफ नहीं करता, किसी के दिल को तोड़ना। फिर खून किसी बेकसूर का तो दूर की बात है। इंसाफ रह जायेगा पीछे, आगे होगी फिर से सियासत। मेरी जमीन पर मातम, तो यहां रोज की बात है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अनिल कपूर, कंगना रनौत, श्रद्धा कपूर और अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने अपना रिएक्शन दिया और भारत के साथ खड़े नजर आए।

भारत-पाक के बीच तनाव पर नहीं आया इन बॉलीवुड स्टार्स का रिएक्शन, केआरके ने तस्वीर शेयर कर बिना कुछ कहे यूं कसा तंज