Celebs Reaction On India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब एक अच्छी खबर आई है। भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। इस बात की पुष्टि भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कर दी है। अब इस पर बॉलीवुड स्टार्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। स्वरा भास्कर से लेकर रवीना टंडन तक ने इस पर रिएक्ट किया है।
क्या होता है सीजफायर का मतलब
सीजफायर का मतलब दो देशों के बीच युद्धविराम होता है। इसके लागू होने के तुरंत बाद से दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष पर अस्थाई और स्थाई तौर से रोक लग जाती है। बता दें कि सीमा पर आक्रामक कार्रवाई को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसका मकसद शांति स्थापना की दिशा में पहल करना, मानवीय राहत देना या बातचीत का रास्ता खोलना है।
सीजफायर का ऐलान होने के बाद रूपाली गांगुली ने भी ट्वीट किया। एक्ट्रेस ने लिखा, "युद्ध विराम ठीक है, लेकिन ऐसे लोगों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाना चाहिए, जिन्होंने भारत में बैठकर पाकिस्तान के समर्थन में दुष्प्रचार करने में मदद की। इस कठिन समय में ऐसे कई लोगों के असली चेहरे सामने आए, चाहे वे मीडिया संगठन हों, राजनेता हों या प्रभावशाली लोग। आंखें खुल गई हैं।"
करिश्मा कपूर ने इंडिया का झंडा शेयर करते हुए लिखा, "जय हिन्द, लव एंड पीस।
अंगद बेदी ने पोस्ट करते हुए पंजाबी में लिखा कि हे वाहेगुरु हमें राह दिखाना, हमे भटके हुए हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान के बाद मौनी रॉय ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि हरी ॐ।
जान्हवी कपूर के अलावा करण जौहर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सीजफायर को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने हाथ जोड़ने वाले और हार्ट वाले इमोजी शेयर किए।
जान्हवी कपूर ने सीजफायर का पोस्ट करते हुए उस पर हाथ जोड़ने वाले और एक रेड हार्ट इमोजी शेयर किया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के ऐलान के बाद अब एक बार फिर नेहा सिंह राठौर ने विवादित बयान दे दिया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मुनव्वर ने भी सोशल मीडिया पर सीजफायर का पोस्ट किया और लिखा, "उम्मीद है इस बार वे सीमाएं नहीं लांघेंगे।"
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "यदि यह सच है तो यह स्वागत योग्य निर्णय है, लेकिन कोई गलती न करें। जिस दिन भारत फिर से राज्यप्रायोजित आतंकवादियों का खून बहाएगा, यह युद्ध का कार्य होगा और फिर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। IMF को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि उनका पैसा कहां जाता है, बड़ी शक्तियों ने ये ऋण अपने पिछले ऋणों को चुकाने के लिए या अधिक गोला-बारूद खरीदने के लिए स्वीकृत किए होंगे या कुछ और।
करीना ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, "रब राखा, जय हिंद।"
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद स्वरा भास्कर ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि पहली बार मुझे इस आदमी के जाल से कुछ निकलने की खबर सुनकर खुशी हुई।