India’s Got Latent Row: समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है, FIR दर्ज करने के बाद अब असम पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को पूछताछ के लिए समन किया है। एएनआई ने सीनियर ऑफिशियल्स के हवाले से लिखा है कि जल्द ही समय रैना, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह को भी समन भेजा जाएगा।
असम पुलिस ने दर्ज की है FIR
असम के गुवाहाटी में समय रैना, आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहाबादिया, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अब समन करके इन पांचों लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने शो से जुड़े 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मुंबई में कल अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने अपना बयान दर्ज करा दिया है।
मुनव्वर फारूकी ने किया समय रैना का सपोर्ट
जहां सोशल मीडिया पर समय रैना और उनके शो को लेकर जमकर भड़ास निकाली जा रही है वहीं मुनव्वर फारूकी ने समय रैना के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया है। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने लिखा है, ”समय, आर्ट जो है वो स्प्रिंग की तरह है, जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगा।” मुनव्वर ने आगे लिखा है कि उन्हें यकीन है समय और स्ट्रॉन्ग होकर लौटेगा।
क्या है मामला?
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड में आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान एक कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया ने उसके माता-पिता को लेकर एक अश्लील सवाल पूछा था जिसके बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया। रणवीर इलाहाबादिया ने जहां वीडियो शेयर करके माफी मांगी है वहीं समय रैना ने पोस्ट करके बताया है कि उन्होंने सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
इस बीच लोगों ने कपिल शर्मा का एक पुराना वीडियो खोज निकाला है जहां वो भी माता-पिता को लेकर एक जोक करते दिख रहे हैं। यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर।