Vishal Dadlani: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा। भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के अफसर समेत तीन जवानों के शहीद होने की बात कही जा रही है। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर हर कोई जवाबी कार्यवाही की मांग कर रहा है। इधर, विशाल ददलानी ने इस मामले में केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘जिन को प्रश्नों से डर लगता है, वो शत्रु का सामना करेंगे? अब जैसे भी हैं, हैं। उन्हें साहस, शक्ति एवं समझदारी प्राप्त हो।’
विशाल के इसी पोस्ट को अब ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर विशाल के इस पोस्ट को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स कह रहे हैं- ‘सेना का साथ तो देंगे नहीं, पर इनको मोदी का नाम नीचा दिखाने की ज्यादा पड़ी है।’ तो किसी ने कहा- ‘यार जितने घटिया तुम्हारे गाने हैं उतनी घटिया बातें तुम कैसे कर लेते हो?’ एक यूजर ने कहा- ‘इन लोगों को आप सबने ही बनाया है संगीतकार। इन सब का बहिष्कार करो, जो इस समय भी राजनीति कर रहे हैं।’
एक यूजर ने विशाल को जवाब दिया-‘क्या आप अपनी इस राजनीति को कुछ समय के लिए एक तरफ रखेंगे? हमारे लिए नहीं पर उन शहीदों के लिए।’ तो किसी ने कहा- ‘ईश्वर आपको और आप जैसों को बुद्धि दे।’ एक ने कहा-‘अब साहस, शक्ति, समझदारी की बातें वह लोग सिखाएंगे, जिन्हें सिर्फ़ अपने घर से मतलब होता है।’
जिन को प्रश्नों से डर लगता है, वो शत्रु का सामना करेंगे?
अब जैसे भी हैं, हैं. उन्हे साहस, शक्ति एवं समझदारी प्राप्त हो.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 16, 2020
तो किसी ने भड़कते हुए कहा- ‘दलालों को मौका मिल गया। क्योंकि हमारे जवान शहीद हुए हैं। ये इसी इंतजार में रहते हैं कि कब कोई जवान शहीद हो और ये सरकार को नीचा दिखाएं। इनको शहीदों से कोई हमदर्दी नहीं होती। ऐसे लोग इंतजार करते हैं कि कब देश में कुछ बुरा हो और ये उसमें राजनीति कर सकें।’ इस बीच एक अन्य यूजर ने कहा- ‘बाद में सबूत मत मांग लेना सर्जिकल स्ट्राइक के।’