90 के दशक में हिंदी सिनेमा में कई अभिनेता आए, जिन्होंने अच्छा खासा स्टारडम हासिल किया। कोई रातों रात अपनी एक्टिंग तो कोई लुक की वजह से स्क्रीन पर छा गया। इसी में से एक अभिनेता इंदर कुमार थे, जिनकी तुलना सलमान खान से होने लगी थी। उन्होंने सलमान संग ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों के अलावा कई और फिल्में की थीं। फिल्मों के साथ ही इंदर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का हिस्सा रह चुके थे। लेकिन, जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने अच्छा काम करने के बावजूद भी 2017 में सुसाइड कर लिया था।

इंदर कुमार अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने तीन शादियां की थीं। पहली शादी सोनल करिया से 2003 में की। इसके 5 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए थे। इस दौरान वो प्रेग्नेंट थीं। इसके बाद फिर 2009 में एक्टर ने कमलजीत कौर नाम की लड़की से दूसरी शादी की थी, जो कि सिर्फ दो महीने में ही टिक सकी। फिर उन्होंने तीसरी बार पल्लवी श्रॉफ से 2013 में शादी की थी। इस शादी से वो एक बेटी के पिता बने। अब इसी में से इंदर की पहली पत्नी सोनल को लेकर ही खबर सामने आ रही है कि आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं और बच्चों की परवरिश करना तक उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इसके लिए दिवंगत एक्टर की पत्नी ने मदद की गुहार लगाई है।

आर्थिक स्ट्रगल से जूझ रहीं सोनल करिया

इंदर कुमार की एक्स वाइफ सोनल करिया ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की और इस दौरान उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर बात की। सोनल ने कहा कि उनकी लाइफ में बहुत स्ट्रगल हो रहा है। काफी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं। उन्हें फाइनेंशियली बहुत दिक्कत हो रही है। क्योंकि उनके पिता ने इतना बैलेंस बचाकर नहीं रखा। इंदर की तरफ से कुछ नहीं हुआ। सोनल बताती हैं कि दूसरी शादी की तो वहां से भी कुछ नहीं हुआ। बहुत स्ट्रगल चल रहा है। उनको काम भी नहीं मिल रहा है और दो बच्चे है, जिनके बहुत इश्यू चल रहे हैं।

दिवंगत एक्टर की एक्स वाइफ ने सलमान खान को अप्रोच करने को लेकर कहा कि वो उन्हें अप्रोच नहीं कर पा रही हैं। इस इंटरव्यू के जरिए सलमान खान को मैसेज पहुंचाया और मदद की गुहार लगाई। सोनल करिया ने कहा कि सलमान के रेफरेंस काम मिल जाए तो उनके बच्चों की भी भलाई हो जाएगी।

सोनल करिया के बारे में

बहरहाल, अगर सोनल करिया के बारे में बात की जाए तो वो बॉलीवुड के जाने-माने पीआरओ राजू करिया की बेटी हैं। साल 2020 में राजू करिया का निधन हो गया था। सोनल ने इंदर कुमार से अलग होने के बाद दीपेश नाम के शख्स से शादी की थी लेकिन, उनके शादी भी नहीं टिक सकी। सोनल के दो बच्चे हैं।

‘मस्जिद गई और धर्म बदलकर मुसलमान बन गई’, जब बॉलीवुड की इस कोरियोग्राफर ने दूसरी शादी करने के बाद अपनाया था इस्लाम