आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का मुकाबला 19 अक्टूबर को भारत के खिलाफ है। इस मैंच को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर शिनवारी का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर उनकी टीम जीत जाती तो वह ढाका जाएंगी और बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के साथ डिनर करेंगी। एक्ट्रेस अपने ट्वीट के बाद हिंदुस्तानियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं, कि आखिर ये अभिनेत्री कौन हैं, जो अगर भारत के हारने की दुआ कर रही हैं।

कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी

एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के बाद पता लगता है कि वह क्रिकेट की बहुत दीवानी हैं। वह अकसर ही ऐसे ट्वीट करती नजर आती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी लगभग 25.5K फैन फॉलोइंग है। सहेरा का जन्म पाकिस्तान के हैदराबाद में हुआ। वह कोहट इलाके के शिनवारी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस ने साल 2014 में कॉमेडी सीरियल शेर सवा शेर से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने कराची में एक शो होस्ट भी किया था।

पहले भी कर चुकी हैं ऐसी दावे

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सहर शिनवारी ने इस तरह का कोई ट्वीट किया है। इससे पहले 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी शिनवारी अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने कहा था कि अगर जिम्बाब्वे की टीम भारत को हरा देती है तो वो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करेंगी। शेहर ने श्रीलंका-भारत मैच के दौरान भी एक ट्वीट किया था। सेहर ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले ट्वीट किया था कि मैं शर्त लगाती हूं कि गुजरात चुनाव में BJP को शर्मनाक हार मिलेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुझे जो चाहो, कह लेना। उसके बाद जब BJP चुनाव जीत गई तो भारतीय लड़कों ने ट्विटर पर उनकी खूब खिंचाई की। उन्होंने एक ट्वीट किया था कि अगर टी20 मैच में भारत, पाकिस्तान को हरा देता है वो ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ देंगी।