बिग बॉस 16 विनर ‘बस्ती का हस्ती’ एमसी स्टैन इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके लिए फैंस की दीवानगी देख सब हैरान हैं। मशहूर रैपर एमसी ने बिग बॉस के जरिए आम जनता के लिए दिल में अलग जगह बना ली है। इसी का नजीता है कि बिग बॉस की ट्रॉफी उन्हें मिली। केवल इतना ही नहीं जीतने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

एमसी स्टैन ने अपने सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ विनिंग मोमेट की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस के प्यार के लिए उनका आभार व्यक्त किया था। इस तस्वीर में देखते ही देखते लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो गई। इस पोस्ट को कुछ ही घंटों में 69,52,351 लाइक्स मिले और 1,47,545 लोगों ने इसपर कमेंट किए। इतने लाइक्स और कमेंट्स अब तक बिग बॉस के किसी भी विनर की पोस्ट पर नहीं आए हैं। भले ही वो सिद्धार्थ शुक्ला ही क्यों न हों।

एमसी स्टैन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,”हमनें इतिहास रच दिया। पूरे समय सच्चा रहा, नेशनल टीवी पर हिपहॉप किया, रैप किया, अम्मी का सपना पूरा हो गया और ट्रॉफी पी-टाउन आ गई। जिस-जिसने प्यार दिखाया सबको हक से सलाम। आखिर तक स्टैन।”

विराट कोहली का भी तोड़ा रिकॉर्ड

एमसी स्टैन ने केवल बिग बॉस के विनर ही नहीं पॉपुलैरिटी के मामले में क्रिकेटर विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। फैंस ने विराट कोहली का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

जिसमें एमसी स्टैन से कम लाइक और कमेंट्स किए गए हैं। जबकि विराट कोहली को सोशल मीडिया पर सबसे अधिक मशहूर माना जाता है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनकी भारी फैन फॉलोइंग है।

स्टैन की जीत से दुखी हैं कई लोग
जहां एक तरफ स्टैन की जीत का जश्न खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं कई लोगों को उनका जीतना सही नहीं लग रहा है। लोगों का मानना है कि प्रियंका और शिव स्टैन से ज्यादा डिजर्विंग थे। स्टैन ने बिग बॉस में कुछ नहीं किया लेकिन उन्हें जिताया गया है।