आज हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजे आए हैं। भारतीय जनता पार्टी हैदराबाद निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है जबकि सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को इस चुनाव में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। हैदराबाद निकाय चुनाव को 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था।
आजतक के डिबेट शो ‘दंगल’ में आज हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजों पर ही डिबेट थी। इस दौरान ओवैसी की पार्टी पर धार्मिक राजनीति करने के आरोप लगने लगे। ओवैसी की पार्टी के नेता इम्तियाज जलील बोले,’हमने चुनाव में हिन्दुओं को भी टिकट दिए हैं।’ इसपर एंकर रोहित सरदाना ने कहा,’अगर विनिबिलिटी के आधार पर पांच आदमी असदुद्दीन औवेसी को ऐसे लाने पड़ते हैं जिनके जीतने की संभावना है और वो हिंदू हैं, उनमें से कितने जीत रहे जलील साहब बताइए।’
इसपर इम्तियाज जलील बोले,’मैं आपको साफ तरीके से बता देना चाहता हूं एक हमारे हिन्दू भाई ने कांग्रेस के मुस्लिम कैंडिडेट को हराया है। हमारी हारीबाई नाम की हिन्दू बहन जीतकर आई है उसका जिक्र नहीं होता है।’ इसके बाद आशुतोष बोले,’आपकी पार्टी संविधान की बात करती है, ओवैसी साहब हमेशा कहते हैं हम तो संविधान की बात करते हैं। अगर संविधानवाद की बात करते हैं तो नागरिकता की बात करिए, उसमें हिन्दू मुसलमान कहां हैं ? जो भी इस देश का नागरिक है चाहे वो किसी भी जाति का हो, किसी भी धर्म का हो। आपके नेता से मैं गुजारिश करूंगा अपनी पार्टी के नाम से मुसलमीन शब्द हटाएं, अगर वो भारत के संविधान में यकीन करते हैं। क्योंकि आप धार्मिक पहचान देकर राजनीति का चुनाव लड़ते हैं।’
आशुतोष आगे बोले,’जलील साहब, कल अगर भारतीय जनता पार्टी अपने नाम के आगे हिन्दू जनता पार्टी कर देगी तो आपको कैसा लगेगा। मैं कहता हूं आप संविधानवाद की बात करते हैं तो आप नागरिकता की बात कीजिए। आप अपनी पार्टी के नाम में मुसलमीन शब्द का इस्तेमाल करेंगे और उसके बाद कहेंगे आप सेक्युलर हैं तो हमें आपत्ति हैं।’ इसपर इम्तियाज जलील बोले,’आज मुसलमीन नाम से हमारे हिंदू भाई, दलित भाई भी जीतकर आ रहे हैं।’ हैदराबाद निकाय चुनाव के नतीजों पर डिबेट में आशुतोष ने आगे कहा,’ओवैसी की पॉलिटिक्स बीजेपी को सूट करती है और बीजेपी की पॉलिटिक्स ओवैसी को सूट करती है।’