‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 17वें सीजन के साथ लौट चुका है। स्वतंत्रता दिवस पर इसका खास एपिसोड स्ट्रीम होने वाला है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों की तीन महिला अधिकारी शामिल होने वाली हैं। इनमें से दो महिला अधिकारी वो हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग की थी। कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली शो में इस ऑपरेशन के बारे में काफी कुछ खास बताने वाली हैं।
शो का वीडियो चैनल ने जारी कर दिया है, जिसमें दोनों महिला अधिकारी अमिताभ बच्चन को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ ये ऑपरेशन चलाना क्यों जरूरी हो गया था, इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसका पाक पर क्या असर हुआ।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान बार-बार ऐसा कर रहा था, इसलिए जवाब देना बनता था। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई। ये एक नया भारत है, नए सोच के साथ।” उनके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक, 25 मिनट में खेल खत्म कर दिया।”
कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की। उन्होंने बताया, “टारगेट्स को नष्ट कर दिया गया और किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’
उनकी ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन और वहां बैठी ऑडियंस देशभक्ति के रंग में रंग गई। बिग बी के साथ मिलकर सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई में जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया गया था। मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मुख्य प्रवक्ता थीं।