टीवी रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है। नए सीजन में दर्शकों को लगातार कई मनोरंजक चीजें देखने को मिल रही है। हर दिन नए एपिसोड के साथ दर्शकों को काफी कुछ नया और मजेदार देखने को मिलता है। शो का यह सीजन शुरुआत से ही बदलावों के साथ दर्शकों के सामने पेश किया गया है। इस हफ्ते घर के कैप्टन गौतम विज बन चुके हैं। जिन्हें खुद सलमान खान ने यह गद्दी दी है।
सलमान खान ने गौतम के सामने राशन के बदले कैप्टेंसी ऑफर की थी और गौतम ने यह बात मान भी ली थी, जिसके बाद घर में खाने के लिए खूब बवाल हुआ। वहीं आने वाले एपिसोड में साजिद खान बिग बॉस के घर में एक बार फिर से अपने गुस्सैल अवतार में नजर आने वाले हैं। साजिद खान बिग बॉस के घर में राशन को लेकर हो रहे तमाशे में लीड निभाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने घर के कैप्टन गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनके इस तरह के व्यवहार पर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
गौतम विज से उल्झे साजिद खान
जैसा कि बीते एपिसोड में आपने देखा कि गौतम विज ने कैप्टन बनने के लिए साला राशन गवा दिया है। जिसके बाद फिल्ममेकर साजिद खान को सबसे ज्यादा गुस्से में देखा जा सकता है और उन्होंने गौतम को गालियां देनी शुरू कर दीं हैं। साजिद खान ने शो में कई बार गौतम को मारने की भी धमकी देते हुए कहा कि वह उनके दूर रहे वरना वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं। साजिद ने गौतम विज को ‘कुत्ते का बच्चा’ तक कहा और उन्हें मिडल फिंगर तक दिखाई। साजिद, गौतम को मारने के लिए चीखते हुए आगे बढ़े, लेकिन घर वालों ने उन्हें रोक लिया।
साजिद खान पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
साजिद का बिहेवियर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए हैं। रवि नाम के यूजर ने लिखा कि साजिद खान गौतम विज को लगातार धमकियां दे रहे हैं। बिग बॉस उनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं ले रहे हैं? इसी के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी भड़कते हुए लिखा कि गौतम ने जो किया उसे कोई सही नहीं कह सकता है लेकिन साजिद को किसने हक दिया गौतम की मां को गाली देने का। यह बहुत घटिया है। एक यूजर ने लिखा गौतम को साजिद को थप्पड़ मारना चाहिए था।
मीटू केस में साजिद की गिरफ्तारी की मांग
वहीं घर के बाहर साजिद खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पुलिस के सामने बयान भी दर्ज करवाया है। एक्ट्रेस के वकील के मुताबिक साजिद खान को जल्द ही समन भेजा जाएगा और उनका भी बयान दर्ज किया जाएगा। शर्लिन ने बयान दर्ज करवाने के बाद साजिद की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। बता दें कि साजिद पर कई मॉडल्स, एक्ट्रेसेस और जर्नलिस्ट ने मीटू आंदोलन के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे।