कृषि बिलों को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है। देश के किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने वाले कई रास्तों पर इन बिलों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर विपक्षी पार्टियां केन्द्र सरकार पर निशाना साध रही हैं, अब हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी कृषि बिलों में संशोधन की मांग की है। टीवी डिबेट्स में भी किसान आंदोलन पर खूब चर्चा हो रही है। आज अंजना ओम कश्यप के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता में जबरदस्त बहस हो गई।

डिबेट में रोहन गुप्ता बोले,’संबित पात्रा आपसे एक सवाल, तीनों जो लॉ हैं जरा उसको आप बताइए। तीनों के नाम बोल दीजिए और बताइए उनके बारे में।’ इसपर संबित पात्रा बोले,’बिल्कुल नहीं बताऊंगा अगर तुम्हें लॉ के नाम नहीं पता। अगर आपको लॉ का नाम भी नहीं पता है तो डिबेट छोड़कर भागिए यहां से। क्यों आए हैं डिबेट में, लॉ का नाम पता नहीं है डिबेट करने आए हैं। जैसे राहुल गांधी हैं वैसे ही तुम हो।’

इसपर रोहन गुप्ता बोले,’राहुल गांधी हो गया, अंजना जी पूछिए इनको। वापस फस गए संबित पात्रा, ना तुमको कोविड का मतलब मालूम था,ना तुमको लॉ का।’ रोहन गुप्ता को जवाब देते हुए संबित पात्रा बोले,’मैं आपको नहीं बताऊंगा, आपको अगर तीन रिफार्म के नाम पता नहीं हैं तो आपको डिबेट में आने का अधिकार नहीं है। नहीं मालूम है तो आप उठकर जाइए। उठिए यहां से कृपया करके जाइए। यही बात राहुल गांधी के साथ भी है, राहुल गांधी को तीनों कानून के नाम तक पता नहीं हैं, यही है राहुल गांधी की हालत।’

संबित पात्रा बोले,’राहुल गांधी और उनके प्रवक्ता की हालत एक जैसी है, दोनों को तीनों कानूनों के नाम तक पता नहीं।’ इस दौरान राहुल गुप्ता संबित पात्रा से लगातार तीनों कानूनों के नाम पूछते रहे तो संबित पात्रा बोले,’अंजना जी मैं तू तड़ाक करने नहीं आया हूं, मैं शांति से बात कर लूं।’ संबित पात्रा रोहन गुप्ता पर गुस्साते हुए बोले,’ ऐ तू चुपचाप बैठता है कि नहीं, चुपचाप बैठ।’ तो रोहन गुप्ता हाथ जोड़कर बोले,’डॉक्टर साहब तीनों कानूनों के नाम बताइए।’ इसके बाद एंकर अंजना दोनों से तू तड़ाक बंद करने को कहने लगीं।