एक्टर इमरान खान लंबे समय से अपने लाइफस्टाइल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने अवंतिका मलिक से साल 2011 में शादी की थी और दोनों 2019 में एक दूसरे से अलग हो गए। कपल तब से अलग रह रहा है लेकिन किसी ने भी रिश्ते के टूटने की वजह को लेकर कभी कुछ नहीं कहा। अब आखिरकार इमरान ने शादी टूटने के बारे में बात की और इसका कारण भी बताया है।

एक्टर ने बताया कि वह इस मामले में किसी तरह की कोई गॉसिप नहीं चाहते, लेकिन वह अंदरूनी संघर्ष से जूझ रहे थे और उन्हें कोई सपोर्ट नहीं मिला, जिसके कारण उनका रिश्ता नहीं चल पाया। इमरान ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर किया।

उन्होंने कहा, “उसके बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा क्योंकि मैं गॉसिप को बढ़ावा देने में थोड़ा झिझक रहा हूं, लेकिन जब मैं इस सभी बोझ और अपने सभी अंदरूनी संघर्ष से जूझ रहा था, तो मुझे पता चला कि मेरी शादी और मेरा रिश्ता उसमें से कोई भी मदद नहीं कर रहे थे।”

ये था शादी टूटने का कारण

इमरान ने आगे बताया कि दोनों के बीच जैसा रिश्ता होना चाहिए था वो नहीं था। दोनों एक दूसरे के साथ होते हुए भी साथ नहीं थे। इमरान के जीवन में जो भी परेशानी चल रही थी वो सब परेशानियों से अकेले ही जूझ रहे थे।

बता दें कि अवंतिका और इमरान की एक बेटी भी है, जिसका नाम इमारा है। शादी के 8 साल बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें सामने आने लगी थीं, हालांकि इनमें से किसी ने भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अवंतिका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक हिंट जरूर दिया था। आखिरकार साल 2023 में दोनों ने तय किया कि वो एक दूसरे से अलग हो रहे हैं।