Imran Khan Photo Went Viral: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान बीते कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। कुछ दिनों पहले इमरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। बी-टाउन में ऐसी अफवाह थी कि पत्नी अवंतिका और इमरान खान के बीच दूरियां आ गई हैं और दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर हैं। अब इमरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैन्स परेशान हैं और उनकी सेहत के बारे में सवाल पूछ रहे हैं।
बुधवार को इमरान जिम के बाहर स्पॉट किये गए। तस्वीरों में एक्टर व्हाइट टी-शर्ट और लॉग शॉट्स में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कैप भी पहनी हुई है। मुस्कुराते हुए इमरान खान काफी कमजोर और थके हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर इमरान खान के फैन्स उनकी सेहत के प्रति चिंता जता रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर लिखते हैं- उम्मीद करता हूं कि सब ठीक है, यह काफी परेशान लग रहे हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं- हे भगवान ये इमरान खान हैं, क्या हुआ है इसके साथ? यह बहुत कमजोर लग रहे हैं। वहीं एक यूजर लिखते हैं- इनका काफी वजन कम हो गया है, उम्मीद करता हूं कि यह ठीक हैं।
https://www.instagram.com/p/ByUiLezn4xF/?utm_source=ig_embed
बीते महीने ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इमरान खान की पत्नी अवंतिका ने 8 सालों की शादी को तोड़ दिया है। डीएनए ने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि दोनों ने झगड़ों के कारण अपनी शादी को तोड़ने का फैसला लिया है। अवंतिका और इमरान की एक बेटी इमारा भी है। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, अवंतिका ने इमरान खान का पाली हिल घर भी छोड़ दिया है और कुछ वक्त पहले ही बेटी संग मायके चली गई हैं। इमरान खान और अवंतिका ने साल 2011 में शादी रचाई थी। इमरान खान को फिल्में ‘जाने तू या जाने न’ और ‘डेली बेली’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। आखिरी बार इमरान को साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में देखा गया था।