इमरान खान की पूर्व पत्नी और बीबीसी की पूर्व पत्रकार रह चुकीं रेहम खान ने अपनी हालिया रिलीज़ ऑटोबायोग्राफी से पाकिस्तान में तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने पूर्व पतियों की काफी तीखी आलोचना की है जिनमें तहरीक ए इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान भी शामिल हैं। हालांकि 445 पेजों की इस आटोबायोग्राफी में एक इंसान हैं जिनकी वे तारीफें करती नहीं थकतीं और वो नाम है बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान।
दरअसल 2008 में रेहम, बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान से मिली थी। उस दौरान रेहम एक न्यूज़ चैनल के साथ काम कर रही थी और वे शाहरूख खान के दोस्ताना स्वभाव और विनम्रता से काफी प्रभावित हुई थीं। रेहम ने अपनी किताब में लिखा – मैं उस दौरान एक पर्सनल इंजरी फर्म का चेहरा थी और उस दौरान मैंने Dont Delay Claim Today नाम के एक फ्रेज़ को लोकप्रिय बनाया था। उसी दौरान उनका एक विज्ञापन पाकिस्तान और भारत की जनता को केंद्र में रखकर बनाया गया था। ये विज्ञापन काफी मशहूर हुआ था क्योंकि उस विज्ञापन में मेरे साथ शाहरूख खान थे।
ये विज्ञापन 2008 में ओलंपिक इवेन्ट लंदन मेला के खत्म होने के बाद शूट किया गया था। इसे एक एक प्राइवेट चैनल द्वारा प्रसारित किया था। इस इवेंट के दौरान शाहरूख खान मुख्य आकर्षण थे। उन्होंने कहा कि मैं उनके प्रोफेशनलिज़्म और उनकी विनम्रता से प्रभावित थी। वे एक पढ़े लिखे, मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले, उसूल वाले शख़्स हैं। विनम्र और फ्रेंडली शाहरूख में किसी भी तरीके का कोई अहंकार नहीं था। गौरतलब है कि रेहम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में मर्दों के बिहेवियर पर तीखी प्रतिक्रिया की है और रेहम की ऑटोबायोग्राफी के सामने आने के बाद से ये किताब पाकिस्तान में सुर्खियां बटोर रही हैं।