Imlie: सुम्बुल तौकीर खान आज टेलीविजन का मशहूर चेहरा हैं। टीवी सीरियल ‘इमली’ से घर-घर में पहचान बना चुकी सुम्बुल बिग बॉस 16 में भी नजर आई थीं और लोगों ने उन्हें पसंद किया था। सुम्बुल ने चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर करियर शुरू किया था लेकिन उन्हें पहचान स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ से मिली थी।

सुम्बुल तौकीर ने क्यों रिजेक्ट कर दिया था सीरियल ‘इमली’

सुम्बुल तौकीर खान ने इमली सीरियल से अपनी पहचान बनाई और लोगों ने उनकी एक्टिंग की सराहना की, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सुम्बुल तौकीर ने पहले ये सीरियल करने से मना कर दिया था। एक इंटरव्यू में सुम्बुल ने इस बात का खुलासा किया है।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुम्बुल तौकीर ने बताया कि लोगों ने उन्हें उनके स्किन कलर की वजह से इतना ट्रोल किया था कि उन्हें जब ‘इमली’ ऑफर हुआ तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। सुम्बुल ने कहा कि मैंने पहले ही मना कर दिया था क्योंकि मुझे विश्वास था कि मेरे रंग की वजह से मुझे लीड रोल ऑफर नहीं होगा। लेकिन उन्होंने मुझे ऑडिशन क्लिप भेजने के लिए कहा। सुम्बुल ने कहा कि ये मेरी लाइफ का सबसे खराब ऑडिशन था लेकिन दो हफ्ते बाद मुझे कॉल आया और मुझे इमली के लिए चुन लिया गया था और मुझे शूट पर बुलाया गया। मुझे इस बात से बहुत हैरानी हुई थी। इसके बाद मुझे काफी कॉन्फिडेंस आ गया था।

इमली शो मिलने के बाद भी नहीं बंद हुए ताने

सुम्बुल ने कहा कि ऐसा नहीं था कि इमली मिलने के बाद चीजें तुरंत बदल गईं। जब मुझे शो ऑफर हो गया तो लोग फोन करके मेकर्स को बोलते थे कि कैसी काली लड़की को कास्ट कर लिया है। मुझे ये सब पता चला तो मैं बहुत रोई। लेकिन जब शो टेलीकास्ट हुआ तो चीजें बदलने लगीं। हमारी टीआरपी शुरू में 2.2 थी लेकिन फिर बढ़ती गई। जब तक मैं शो में थी शो की टीआरपी कभी नहीं घटी। लोग मेरा लुक भूलकर मेरा काम और मेरी एक्टिंग देखने लगे। जो मुझे नहीं पसंद करते थे उन्होंने भी मेरी तारीफ की।

सुम्बुल तौकीर को कहा जाता था ‘काली’

महज 19 साल की उम्र में घर खरीदने वाली सुम्बुल तौकीर ने बताया कि जब वो मुंबई आईं तब वो एक्ट्रेस बनने का नहीं बल्कि डांसर बनने का सपना लेकर आई थीं। लेकिन बाद में मेरा इंट्रेस्ट एक्टिंग की तरफ बढ़ा था। मगर हर किसी को अपने शो के लिए गोरी लड़की चाहिए थी। यह अपमानजनक था। हमेशा ये एहसास दिलाया गया कि आप सांवली हैं तो लीड एक्ट्रेस नहीं बन सकती हैं। सुम्बुल ने कहा कि जब इमली मिल गया उसके बाद ये स्टीरियोटाइप टूट गया।