बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस समय अजय देवगन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म बादशाहो के प्रमोशन में बिजी हैं। 1 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है। मूवी प्रमोशन के अलावा जो रिपोर्ट्स इस समय सुर्खियों में छाई हुई है उसके अनुसार एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ दूसरी फिल्म साइन कर ली है। जी हां पिकंविला की खबर के अनुसार- अजय देवगन स्टारर रेड में इलियाना उनके साथ फिर नजर आएंगी। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।
रेड को चुनना एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था क्योंकि उन्होंने अपनी डेट्स को दिलजीत दोसांझ की एक अनाम फिल्म के लिए दे रखा था। जो कि हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बन रही बायोपिक है। जिसमें एक्ट्रेस को दिलजीत की प्रेमिका और हॉकी प्लेयर का रोल निभाना था। इलियाना और दिलजीत ने इसके लिए अपना अपना लुक टेस्ट दे दिया था। जल्द ही दोनों को फिल्म साइन करनी थी लेकिन तभी एक्ट्रेस को रेड मिली। डिक्रूडज ने इसे चुना और अजय के साथ स्क्रीन पर दोबारा जोड़ी बनाने के लिए तैयार हो गईं। एक सूत्र के अनुसार- इलियाना को किसी एक फिल्म को चुनने का निर्णय करना था। दिलजीत और अजय की फिल्मों की तारीखें आपस में क्लैश कर रही थीं इसी वजह से उन्होंने दोसांझ की फिल्म को मना कर दिया।
https://www.instagram.com/p/BXa8O6HjKDP/
रेड में अजय देवगन यूपी के एक रौबदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका नजर आएंगे। भूषण कुमा और कुमार मांगत के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 1980 के वक्त की यूपी की कहानी होगी। फिल्म की कहानी बुनी है रितेश शाह ने… जो रितेश के बारे में नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वह पिंक और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों की कहानियां लिख चुके हैं। अभी तक इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है और मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट तक तय कर ली है।
जानकारी के मुताबिक इसे 20 अप्रैल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी है। बता दें कि फिल्म में विलेन और बाकी किरदार कौन निभाएगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है। फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस ने कहा- अजय कुमार एक शानदार अभिनेता हैं।