बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी वह अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती रहती हैं तो कभी उनका नाम कटरीना कैफ के भाई के साथ जुड़ता है।
इतना ही नहीं इलियाना कई बार कटरीना के भाई के साथ स्पॉट भी की जा चुकी हैं। फिलहाल एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह मां बनने वाली हैं।
एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए किया है। प्रेग्नेंसी की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। उनके फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनके बच्चे का पिता कौन हैं।
बिना शादी के इलियाना डिक्रूज ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान!
मंगलवार की सुबह इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ दो प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। और आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह मां बनने वाली हैं। इलियाना ने प्रेग्नेंसी की घोषणा से फैंस को हैरान कर दिया है। पहली तस्वीर में एक बच्चे की ड्रेस है जिस पर लिखा है, ‘एडवेंचर की शुरुआत’ जबकि दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट है जिस पर लिखा है ‘मामा’। तस्वीरों के साथ इलियाना ने लिखा, ‘जल्द आ रहा है। मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।’इस खुशखबरी को शेयर करने के बाद इलियाना डिक्रूज अचानक चर्चा में आ गईं। जहां कई लोग उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं तो कई सवाल कर रहे हैं कि इस बच्चे का पिता कौन हैं। दरअसल, इलियाना की अभी शादी नहीं हुई है।
बच्चे के पिता को लेकर उठे सवाल
इलियाना डिक्रूज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैन्स इस पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। लियाना ने अपने साथी के नाम का खुलासा नहीं किया, जिससे नेटिज़न्स इस बात से चौंक गए हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट पर उनकी मां समीरा डिक्रूज ने लिखा, ‘दुनिया में जल्द ही स्वागत है मेरी नई पोती। इंतजार नहीं कर सकती।’ एक यूजर ने लिखा,’पापा कौन है इसका?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा,’शादी कब हुई?’ मनोज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप शादीशुदा हैं, पिता कौन है?’ तो वहीं कुछ लोग इलियाना के साथ एंड्रयू नीबोन को बधाई दे रहे हैं।
कैटरीना के भाई को डेट कर रहीं इलियाना
बता दें कुछ साल पहले एक्ट्रेस ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक समय पर दोनों के शादी के भी कयास लगे थे। हालांकि साल 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद से खबरें हैं कि एक्ट्रेस कथित तौर पर, वह कैटरीना के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। वहीं ‘कॉफी विद करण 7’ में कैटरीना के आने पर करण जौहर ने इलियाना और सेबेस्टियन के रिश्ते की पुष्टि की थी।