Ileana D Cruz Body Positivity: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हमेशा ही अपने बोल्ड और डेयरिंग अंदाज को लेकर छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर खास पोस्ट शेयर किया है। बॉडी पॉजिटिविटी पर अपने इस पोस्ट में इलियाना ने खुद के स्वीकारने को लेकर बात कही है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लाल रंग के स्विमवियर पहने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। बाद में उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही तस्वीर शेयर की और एक नोट जोड़ा। इलियाना का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इलियाना की ये तस्वीर बिना किसी फिल्टर के है। उन्होंने खुद को स्लिम या टोन्ड दिखाने के लिए किसी ऐप का यूज नहीं किया है। उन्होंने पहली बार अपनी ऐसी फोटो शेयर की है और पहली बार इस पर बात की है। उन्होंने बताया कि एडिट करने वाले सारे ऐप उन्होंने डिलीट कर दिए हैं और वो अपने इस शेप को स्वीकार करते हुए बहुत खुश हैं।

इलियाना डिक्रूज ने 2017 में खुलासा किया कि वह लंबे समय से बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से जूझ रही हैं, वो अक्सर बॉडी इमेज के मुद्दों पर पोस्ट शेयर करती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी टाइमलाइन पर भी बिना फिल्टर वाली तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस को इलिया का ये अंदाज और बॉडी पॉजिटिविटी लुक खूब पसंद आते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना को आखिरी बार अभिषेक बच्चन के साथ ‘द बिग बुल’ में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता कूकी गुलाटी ने किया था और इसका निर्माण अजय देवगन ने किया था। द बिग बुल को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई सात बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक के रूप में घोषित किया गया था। एक्ट्रेस ने रणदीप हुड्डा के साथ अनफेयर एंड लवली को भी साइन किया है। उन्होंने विद्या बालन, प्रति गांधी और सेंथिल राममूर्ति के साथ भी एक प्रोजेक्ट साइन किया है।
इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड फिल्मों जैसे बर्फी!, फटा पोस्टर निकला हीरो, रुस्तम और हैप्पी एंडिंग में अपने अभिनय के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती हैं। उन्होंने 2019 की कॉमेडी पागलपंती में भी अभिनय किया, जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, उर्वशी रौतेला, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।