Ikkis Movie Review LIVE Updates: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ आज 1 जनवरी को नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र नजर आए हैं। यह धर्मेंद्र की आखिरी मूवी है, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई। बता दें कि मूवी 1971 में हुए युद्ध पर बनी है, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ने द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है।
उनके साथ स्क्रीन पर अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया दिखाई दीं और अब दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म के साथ ही अगस्त्य और सिमर बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि, अगस्त्य इससे पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं। वहीं, श्रीराम राघवन द्वारा डायरेक्टेड इक्कीस एक ऐसी वॉर फिल्म है जो शोर नहीं करती, बल्कि चुपचाप दिल में उतर जाती है। ऐसे में अगर आप भी नए साल पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले इसका रिव्यू यहां पढ़ लें।
Ikkis Review LIVE Updates: क्यों पड़ा फिल्म का नाम 'इक्कीस'
अगस्त्य की पहली बॉलीवुड फिल्म का नाम 'इक्कीस' क्यों रखा गया। इसके बारे में बात करते हुए डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया था कि फिल्म के इंस्पिरेशन अरुण खेत्ररपाल 21 साल की उम्र में शहीद हो गए थे, इसलिए इसका नाम 'इक्कीस' रखा गया।
Ikkis Review LIVE Updates: सीबीएफसी ने किए ये बदलाव
रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने फिल्म 'इक्कीस' के निर्माताओं से भारत-पाकिस्तान संबंधों पर आधारित 15 सेकंड का संवाद हटाने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म में पूना हॉर्स रेजिमेंट, कर्नल हनुत सिंह और टैंक क्रू का जिक्र टेक्स्ट और वॉइसओवर के जरिए करने का निर्देश दिया। फिल्म और उसमें दिखाई गई घटनाओं को मंजूरी देने वाला अरुण खेत्ररपाल के परिवार का एक स्वीकृति पत्र भी मांगा गया।
Ikkis Review LIVE Updates: मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया था रिव्यू
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया था। उन्होंने लिखा, "अभी-अभी ‘इक्कीस’ देखी, दिल से बनी फिल्म। यह मूवी पूरी तरह दिल से बनाई गई है। सादगी भरी, सच्ची कहानी जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक मन में बनी रहती है।" इसके बाद डायरेक्टर ने सभी स्टार्स और डायरेक्टर के काम की तारीफ की थी।
Ikkis Review LIVE Updates: फिल्म देखकर रो दिए थे अरुण खेत्रपाल के भाई
अरुण खेत्रपाल के भाई मुकेश ने 'इक्कीस' का रिव्यू करते हुए अगस्त्य की तारीफ करते हुए कहा, "मेरी शिकायत यह है कि आपने मुझे रुला दिया। आपने मुझे उन पलों को फिर से जीने का एहसास दिलाया... कुछ बातें मेरे मन में थीं और जब मैंने उन्हें स्क्रीन पर देखा, तो मैं इतना भावुक हो गया कि रोना बंद नहीं कर पाया। अब जब मैंने फिल्म देख ली है, तो मेरा मतलब है, फिल्म ट्रेलर में दिखाए गए दृश्यों से 10 गुना, शायद 20 गुना या 100 गुना बेहतर है। वाह, शानदार! आप चाहे जो भी हों, आप जीवन भर अब अरुण ही रहेंगे। यह आपसे कोई नहीं छीन सकता। बहुत बढ़िया।"
Ikkis Review LIVE Updates: इमोशनल हुए थे सनी देओल
कुछ दिनों पहले मुंबई में फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। उस दौरान सनी देओल काफी इमोशनल हो गए थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था, "हमारे पापा, धरती के सच्चे वजूद, 'इक्किस' उनकी श्रद्धांजलि है। उस धरती के लिए उनका तोहफा जिसे वे प्यार करते थे और उन प्रशंसकों के लिए जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे।
Ikkis Review LIVE Updates: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
फिल्म 'इक्कीस' में अहम भूमिका निभाने वाले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की यह आखिरी फिल्म थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई है।

