Ikkis First Review: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं। सोमवार को फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सलमान खान, रेखा समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे।

अब फिल्म देखने के बाद इसका पहला रिव्यू सामने आया है और यह रिव्यू कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया है। मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट करते हुए ‘इक्कीस’ का रिव्यू शेयर किया है। इसमें उन्होंने अगस्त्य और सिमर की तारीफ की है। साथ ही डायरेक्टर जयदीप के काम से भी काफी इम्प्रेस हुए। चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपने रिव्यू में क्या लिखा है।

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Box Office Collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई कार्तिक-अनन्या की फिल्म, ‘धुरंधर’ लहर के बीच 5वें दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

मुकेश छाबड़ा ने की धर्मेंद्र की तारीफ

डायरेक्टर ने पोस्ट करते हुए लिखा, “अभी-अभी ‘इक्कीस’ देखी, दिल से बनी एक फिल्म। यह फिल्म पूरी तरह दिल से बनाई गई है। सादगी भरी, सच्ची कहानी जो मूवी खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक मन में बनी रहती है।” इसके आगे उन्होंने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए लिखा, “धर्मेंद्र सर… क्या ग्रेस है, क्या गहराई है।

अगर यह आपकी आखिरी फिल्म है, तो सच में दिल टूट गया। आप हमें कुछ बेहद भावुक और अहम देकर गए हैं। आपकी कमी खलेगी, सर।” फिर उन्होंने जयदीप के बारे में लिखा, “जयदीप अहलावत- हैट्स ऑफ। मुझे सच में इसकी उम्मीद नहीं थी और मुझे सरप्राइज होकर काफी खुशी हुई।”

शानदार है अगस्त्य-सिमर की केमिस्ट्री

अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लीड स्टार अगस्त्य और सिमर के बारे में लिखा। डायरेक्टर ने कहा, “अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया का गर्मजोशी से स्वागत है। दोनों स्क्रीन पर बहुत अच्छे लगे। आंखों में अपनापन, शानदार केमिस्ट्री। अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी साफ झलकती है। विवान शाह और सिकंदर खेर का भी खास जिक्र बनता है, दोनों ने शानदार काम किया है।”

लास्ट में कास्टिंग डायरेक्टर ने ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की तारीफ करते हुए लिखा, “सबसे ऊपर श्रीराम राघवन। इंसान नहीं, उस्ताद। एक बार फिर, सर… एक बार फिर। दिल से कही गई, ईमानदारी से सुनाई गई फिल्म। ऐसा सिनेमा, जो बहुत निजी लगती है।” बता दें कि यह मूवी 1 जनवरी, 2026 को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: Nandini CM Suicide: कन्नड़ अभिनेत्री नंदिनी सीएम ने की खुदकुशी, एक्टिंग के लिए ठुकराई थी सरकारी नौकरी