आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की हर तरह तारीफ हो रही है। इस फिल्म ने देश-विदेशों में अपनी कमाई से तहलका मचा दिया है। लोग स्टार्स के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच ‘इक्कीस’ मूवी के डायरेक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो अब चर्चा में है। दरअसल, श्रीराम राघवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह बयान दिया कि वह इस तरह की फिल्म कभी नहीं बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने खुद इसके पीछे की वजह भी बताई है।
‘धुरंधर’ को लेकर क्या बोले श्रीराम राघवन?
बता दें कि डायरेक्टर श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस मूवी में एक्टर अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। ऐसे में मेकर्स और कास्ट फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही है। इसी बीच अब मूवी के डायरेक्टर ने द हिंदू को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ‘धुरंधर’ को लेकर बात की है।
दरअसल, ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर से ‘धुरंधर’ से उनकी स्पाई थ्रिलर के कम्पैरिजन के बारे में पूछा गया जैसे एजेंट विनोद तो उन्होंने कहा, “धुरंधर अच्छी फिल्म है, जिसमें परफॉर्मेंस भी शानदार हैं, लेकिन यह मेरी तरह की फिल्में नहीं हैं। हमें समझना होगा कि सब अलग समय में रह रहे हैं। वहीं, ‘धुरंधर’ एक फिल्म है और वह शानदार कर रही है, करना भी चाहिए, लेकिन यही एक फॉर्मेट नहीं है। अगर मैं ऐसा करूं तो यह सबसे बड़ा पागलपन होगा जो मैं करूंगा।”
वहीं, जब श्रीराम से आदित्य धर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि आदित्य का अलग सेंस और क्राफ्ट है। मुझे उनकी फिल्में देखना पसंद है, लेकिन ऐसा कुछ मैं नहीं बना सकता।” बता दें कि ‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 713 करोड़ कमा चुकी है और वर्ल्डवाइड इसने 1095 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अब देखना यह होगा कि क्या इस फिल्म का असर श्रीराम राघवन की आने वाली मूवी ‘इक्कीस’ पर भी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: New Year 2026: नए साल पर कम नहीं होगा एंटरटेनमेंट, ओटीटी पर आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज
