साल 2026 की शुरुआत में दर्शकों को सिनेमाघरों में कई मोस्ट अवेटेड फिल्में देखने को मिल रही हैं। इस साल के पहले दिन दिग्गज दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म इक्कीस को रिलीज किया गया। मूवी में धर्मेंद्र की झलक बड़े पर्दे पर देखकर फैंस ने भावुक प्रतिक्रियाएं भी दी। ओपनिंग डे पर देखने को मिला कि दिग्गज अभिनेता के फैंस मूवी को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। गौर करने की बात है कि रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर को इक्कीस फिल्म ने कड़ी टक्कर दी। आइए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन के नाती की मूवी ने पहले दिन कैसा प्रदर्शन किया?

इक्कीस फिल्म को पहले 25 दिसंबर के मौके पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कई मूवीज के साथ क्लैश से बचने के लिए फिल्म को 1 जनवरी 2026 के दिन सिनेमाघरों में उतारा गया। खास बात है कि नए साल के मौके पर रिलीज करने का पूरा फायदा फिल्म की कमाई को भी मिला। अमिताभ के नाती अगसत्य नंदा ने इस मूवी के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू किया, और फिल्म ने पहले ही दिन बड़ा धमाका बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाया।

श्री राम राघवन के निर्देशन में बनी इक्कीस फिल्म को लेकर काफी बज रिलीज से पहले देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन की यह आखिरी फिल्म भी है, और इस वजह से फैंस का मूवी के साथ एक इमोशनल जुड़ाव भी देखने को मिला है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने सही प्रदर्शन किया है। हालांकि, पहले दिन की कमाई को काफी ज्यादा नहीं बताया जा रहा है, लेकिन धुरंधर के दबदबे के बीच इसने जितनी कमाई की है उसे कम भी नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 28: साल के पहले दिन ‘धुरंधर’ का धमाल, बॉक्स ऑफिस पर की मोटी कमाई

इक्कीस फिल्म की पहले दिन की कमाई

अगसत्य नंदा स्टारर इक्कीस के लिए पहला दिन बेहतर साबित हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। फिल्म के जरिए दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कई दर्शकों के लिए धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर आखिरी बार देखना थोड़ा भावुक भी रहा। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है।