महाकुंभ से मशहूर हुए IIT बाबा उर्फ अभय सिंह ने इस वक्त चल रहे ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता पिता पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद वो, समय रैना और इस शो से जुड़े तमाम लोग विवादों में घिर गए हैं। अब आईआईटी बाबा ने बताया कि इन्हें क्या सजा मिलनी चाहिए और ये भी बताया कि क्या इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं।
टाइम्स नाउ के साथ इंटरव्यू में आईआईटी बाबा से सवाल किया गया कि आपके हिसाब से समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को माफ कर देना चाहिए या उन्हें कोई सजा होनी चाहिए? इस पर अभय सिंह उर्फ IIT बाबा ने कहा, “नहीं, वो सजा का तो लीगल है ना, उन्हें जनता से ही सजा मिलने दो।” इसके बाद पूछा गया कि जनता से सजा से उनका क्या मतलब है?
इस सवाल पर उन्होंने कहा, “जनता से सजा मतलब, कोई उसके पॉडकास्ट पर जाए, उसको बोलो कोई उसके पॉडकास्ट पर जाएगा ही नहीं। बस वो खत्म, अपने आप ही मर गया वो। कौन जाएगा उसके पॉडकास्ट पर, जो जाएगा उस सेलिब्रिटी को भी बोलो तू क्यों जा रहा है? जनता से सजा दिलवाओ ना, क्योंकि ये वाली चीज में अगर लीगल घुस जाएगा ना तो बहुत अजीब हो जाएगा। फ्रीडम ऑफ स्पीच और ये सब, समझ रहे हो ये बहुत ही वैसे वाली चीज है। उसने वैसे बोल दिया, क्या वो बोल भी नहीं सकता अब? उसके पीछे क्या अब जेल में बंद कर दोगे।”
बता दें कि इस विवाद के बाद सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना और रणवीर इलाबादिया के किसी भी शो के ऑन एयर होने पर रोक लगाई है। रणवीर इलाहाबादिया को उनका पासपोर्ट ठाणे पुलिस स्टेशन में जमा करने को भी कहा गया है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया इजाजत के बगैर देश के बाहर नहीं जा सकते।
धीरेंद्र शास्त्री ने कही थी बड़ी बात
शुभांकर मिश्रा के साथ खास बातचीत में जब धीरेंद्र शास्त्री से इस विवाद को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को खत्म कर देना चाहिए। दरअसल उनसे शुभांकर मिश्रा ने पूछा था कि क्या रणवीर इलाहाबादिया को इस गलती पर माफ कर देना चाहिए, इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “साफ कर देना चाहिए।”
जब उनसे इसका मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा, “आपसे ऐसी कोई गलती हुई हो, जिससे सनातन हिंदू धर्म को घाटा हो तो माफ की जगह साफ कर देना चाहिए। हम इसके पक्ष में नहीं हैं।” इस पर उनसे कहा गया कि वो बहुत गहरी बात बोल रहे हैं, इसपर उन्होंने एक उदाहरण दिया और कहा, “इसलिए कि आपकी एक गलती से करोड़ों हिंदुओं का दिल टूटेगा। करोड़ों सनातनियों का दिल टूटेगा। अब हमको ऐसा बोलना नहीं चाहिए, बहुत से लोगों को हमारी विचारधारा के बारे में असहजता महसूस होगी। देखो हमें कोरोना समय में किम जोंग बहुत अच्छा लगा था। वो कह रहा था जितनों को कोरोना है, बस सीता राम, हो गया।”