IIFA, Salman Khan, Jacqueline Fernandez: सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस ने मध्यप्रदेश चीफ मिनिस्टर कमल नाथ के साथ मिलकर ऐलान किया कि अब IIFA (International Indian Film Academy Awards) मध्यप्रदेश में होंगे। मार्च महीने के अंत में इस इवेंट को किया जाएगा। लेकिन बीजेपी इस ऐलान से जरा भी खुश नजर नहीं आई। बीजेपी ने ऐलान को लेकर कहा है कि इस इवेंट से काफी सारे पैसे की बर्बादी होगी। इससे टैक्सपेयर्स को घाटा होगा।

भोपाल में 21 मार्च को इस इवेंट की डेट फिक्स की गई है। 3 दिन के इस इवेंट को वीकेंड में मनाया जाएगा। इवेंट की शुरुआत इंदौर में 27 तारीख से होगी। सीएम कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस भी मौजूद रहीं। सीएम कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में इतना बड़ा इवेंट होने से ज्यादा से ज्यादा लोग इस शहर की ओर आकर्षित होंगे जिसका सीधा सीधा फायदा इंवेंस्टमेंट और टूरिज्म डेस्टिनेशन को होगा। सीएम ने साथ ही कहा कि इस इवेंट के होने से रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।

सीएम कमलनाथ ने कहा कि बेशक राज्य में समंदर नहीं है या बर्फ नहीं गिरती, लेकिन यहां नेशनल पार्क और पुरानी धरोहर हैं। यह हमारे राज्य को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। बताते चलें, इंदौर सलमान खान का जन्म स्थान हैं। ऐसे में सलमानखान ने भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इधर बीजेपी ने राज्य सरकार के इस फैसले की घोर निंदा की है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी (अपोजिशन लीडर-गोपाल भारगव) ने कहा कि इस तरह का इवेंट होस्ट करके वह राज्य के सभी टैक्सपेयर्स को घाटा पहुंचा रहे हैं। इस तरह के इवेंट को पैसे की बर्बादी बताया गया। गोपाल भारगव ने कहा- इस इवेंट में स्टेट गवर्नमेंट का 58 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।

बीजेपी के इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि -इस  तरह का इवेंट बीते 15 सालों में राज्य में नहीं हुआ है,और अब हो रहा है इससे अपोजिशन को फर्क पड़ रहा है।