IIFA Awards 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स के 25वें एडिशन का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुआ, जिसमें शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर, कृति सेनन से लेकर कार्तिक आर्यन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। इस अवॉर्ड इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहीं बेबो का डांस देखने को मिल रहा है तो कहीं शाहरुख-माधुरी की परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रही है।

हालांकि, अब हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि ये अवॉर्ड शो छोटे पर्दे पर कब और कहां देखने को मिलने वाला है, जिसमें वह स्टार्स की परफॉर्मेंस, मस्ती सब कुछ देख पाए। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये टीवी पर कब टेलीकास्ट होगा।

IIFA Awards 2025 Winners List: कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर, ‘लापता लेडीज’ को मिले 5 अवॉर्ड, यहां देखें पूरी विनर लिस्ट

टीवी पर कब आएगा आईफा अवॉर्ड

आईफा अवॉर्ड्स को इस बार दो भाग में बांटा गया। शो की शुरुआत 8 मार्च को शोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स के साथ हुई, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन करने वाली फिल्मों और सीरीज को अवॉर्ड दिए गए। इसके बाद 9 मार्च को मैन अवॉर्ड हुए, जिसमें थिएटर में रिलीज हुई फिल्मों को अवॉर्ड मिले। अब ये दोनों ही दर्शकों को टीवी पर देखने के लिए मिलने वाला है।

अब इस अवॉर्ड फंक्शन को रविवार 16 मार्च को जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा, जो कि ऑन-ग्राउंड इवेंट के एक हफ्ते बाद होगा। इसका टेलीकास्ट ग्रीन कार्पेट कार्यक्रम के साथ शाम 7 बजे होगा और उसके बाद रात 8 बजे मैन इवेंट शुरू होगा। फिर लास्ट में इसे जी5 ग्लोबल पर स्ट्रीम किया जाएगा।

करीना ने किया राज कपूर के गानों पर डांस

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस अवॉर्ड नाइट में अपने दादा राज कपूर की फिल्मों के गाने पर डांस कर परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा शो में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलने वाली है, जिसमें वह ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर डांस करते हुए दिखाई देंगे। इसे देखने के बाद फैंस को पूजा और राहुल की याद आना तय है।

शो को होस्ट करेंगे ये स्टार

आईफा अवॉर्ड्स 2025 के डिजिटल सेक्शन को अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं, करण जौहर और कार्तिक आर्यन मैन अवॉर्ड्स को होस्ट करेंगे। बता दें कि इसमें कार्तिक आर्यन और शाहिद कपूर भी अपनी-अपनी फिल्मों के गानों पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देने वाले हैं।

IIFA Digital Awards 2025 Winners List: विक्रांत मैसी और कृति सेनन को मिला अवॉर्ड, ‘पंचायत’ के सचीव जी का नाम भी हुआ विनर लिस्ट में शामिल