25th IIFA Awards 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली बार इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड (IIFA) का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और अब बॉलीवुड सेलेब्स भी  मुंबई से जयपुर पहुंचना शुरू हो गए हैं। बता दें कि इस साल आईफा अवॉर्ड्स 2025 के सिनेमाई जश्न के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस इवेंट की टिकट कैसे बुक कर सकते हैं और उसकी कीमत क्या रहने वाली है। साथ ही यह अवॉर्ड फंक्शन कब से कब तक चलने वाला है।

कब शुरू होगा आईफा अवॉर्ड्स 2025

बता दें कि आईफा  अवॉर्ड्स  2025 की शुरुआत 8 मार्च को होने वाली है और ये 9 मार्च तक चलेगा। आईफा अवॉर्ड्स आईनॉक्स, जीटी सेंट्रल जयपुर राजस्थान में आयोजित किए जाएंगे। पहले 8 मार्च को आईफा डिजिटल  अवॉर्ड्स आयोजित किए जाएंगे और फिर 09 मार्च को इसका ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें मैन अवॉर्ड सेरेमनी और लाइव परफॉर्मेंस शामिल होगा।

South Adda: नींद की 18 गोलियां खा गई थीं सिंगर कल्पना राघवेंद्र, अब पुलिस से कहा- ‘मैं सुसाइड नहीं कर रही थी’

कौन होस्ट करेगा आईफा अवॉर्ड्स?

आईफा अवॉर्ड्स में इस बार होस्ट और परफॉर्मर भी शानदार होने वाले हैं। कार्तिक आर्यन जहां शो को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे और इस दौरान वह शाहरुख खान के साथ स्टेज शेयर कर सकते हैं। वहीं, नोरा फतेही अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

कैसे बुक करें अवॉर्ड्स शो की टिकट?

आईफा अवॉर्ड्स 2025 के लिए आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर जोमैटो है और टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। इस बार लोगों के लिए कई तरह के टिकट विकल्प उपलब्ध हैं। अलग-अलग ब्लॉक के हिसाब से सभी की राशि भी अलग है।

क्या है टिकट की कीमत

प्लैटिनम एक्सपीरियंस (75,000 रुपये): इसमें रेड कार्पेट एक्सेस, सेलिब्रिटी से मिलने-जुलने के अवसर और प्रीमियम सीटिंग शामिल हैं।

गोल्ड सर्किल (50,000 रुपये): इसमें प्रायोरिटी वाली सीटिंग और स्पेशल प्री-इवेंट फेस्टिवल शामिल हैं।

सिल्वर प्रीमियम (35,000 रुपये): बेहतरीन व्यूइंग एंगल और अवॉर्ड सेरेमनी तक पहुंच प्रदान करता है।

ब्रोंज कैटेगरी (20,000 रुपये): इवेंट को अच्छे से देखने वाला व्यूइंग एंगल और ये टिकट नॉर्मल बैठने की सीट देगी।

TV Adda: ‘झनक’ के सेट से वायरल हुआ नवजात बच्चे का दिल दहला देने वाला वीडियो, सिर पकड़कर लगाया रंग? लापरवाही देख भड़के लोग