बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) आज भले ही फिल्मों में नहीं दिखाई देती हैं लेकिन, वो किसी ना किसी इवेंट, पार्टी या फिर रियलिटी शोज में नजर आ ही जाती हैं। लेकिन, वो जब भी इसमें शिरकत करती हैं तो उस महफिल में चार चांद लग जाते हैं। फैंस आज भी उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में अगर वो किसी इवेंट में स्टेज परफॉर्मेंस देती हैं तो वो सोने पर सुहागा हो जाता है। ऐसे में अब अबु धाबी में हुए आईफा 2024 (IIFA 2024) में रेखा की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए मिली। अपने डांस मूव्स और सादगी से एक्ट्रेस ने इस अवॉर्ड शो से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली।
आईफा 2024 से रेखा के डांस परफॉर्मेंस के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे एक्स यानी कि ट्विटर पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि ‘क्वीन ऑफ रोमांस’ रेखा ‘परदेसिया’ से ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ तक कई बेहतरीन गानों पर शानदार परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रही हैं। इसमें उनके एक्सप्रेशन, सादगी, लिबास और डांस मूव्स तो देखते ही बन रहा है। रेखा ने अपनी परफॉर्मेंस से इस इवेंट में चार चांद ही लगा दिए हैं। 69 साल की रेखा की ऐसी परफॉर्मेंस से नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा है।
22 मिनट लंबी परफॉर्मेंस और 150 बैक ग्राउंड डांसर्स संग किया डांस
आपको बता दें कि IIFA 2024 अवॉर्ड सेरमनी में रेखा को लेकर खबरें थी कि वो इसमें 22 मिनट लंबी परफॉर्मेंस देने वाली थीं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इसमें उनके साथ 150 बैक ग्राउंड डांसर्स भी शामिल होने वाले थे। ऐसे में अब वो इंतजार भी खत्म हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके खूब सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस को थिरकते हुए देखा जा सकता है। इसमें वो पिंक कलर की अनारकली ड्रेस में नजर आ रही हैं। रेखा ने ड्रेस से मैचिंग का श्रृंगार किया है और इसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
आईफा को लेकर क्या बोली थीं रेखा?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो रेखा ने आईफा में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि आईफा के लिए उनके दिल में एक खास जगह रही है। उनका मानना था कि ये केवल भारतीय सिनेमा के उत्सव को ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल स्टेज पर आर्ट, कल्चर और प्यार का एक जीता-जागता मिक्सचर है। आईफा को रेखा ने घर के जैसे बताया था।