बॉलीवुड के मोस्ट बैचलर्स की लिस्ट में शुमार एक्टर सलमान खान (Salman Khan) 57 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं। इस उम्र में भी एक्टर लाखों लड़कियां मरती हैं और एक बार हां कर दें तो लाइन ही लग जाए। ऐसे में फैंस उनके बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं कि वो निकाह कब करेंगे? इसी बीच ‘भाईजान’ को आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2023) में एक लड़की ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ऑफर मिलने के बाद सलमान का रिएक्शन भी कमाल का देखने के लिए मिलता है।
सलमान खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग है। उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। ऐसे में उनके लिए प्रपोजल मिलना तो आम बात है। वो इन दिनों आईफा अवॉर्ड्स 2023 के लिए अबु धाबी में हैं। वो इस शो को होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में मीडिया से मुखातिब होने के दौरान उनकी हॉलीवुड की एक फैन ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
प्रपोजल पर क्या बोले सलमान खान?
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में हॉलीवुड से आई सलमान खान की फैन कहती है कि ‘उसने जब से उन्हें देखा है वो उनसे प्यार करने लगी है।’ वो आगे शादी का प्रपोजल देते हुए कहती है कि ‘क्या आप मुझसे शादी करोगे?’ इस पर भाईजान कहते हैं कि ‘हम शाहरुख खान की बात कर रहे हैं?’ वो कहती है नहीं ‘सलमान खान’ की। वहीं, शादी के प्रपोजल को लेकर सलमान कहते हैं कि ‘मेरी शादी की उम्र खत्म हो गई है।’ इसके बाद महिला यहीं नहीं रुकती है वो फिर कहती है कि ‘वो ऐसा क्यों कर रहे हैं?’ फिर एक्टर जवाब देते हैं कि ‘आपको मुझसे 20 साल पहले मिलना चाहिए था।’ उनका ये वीडियो और सलमान का रिएक्शन इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। ये महिला ऐलेना खलीफ है और वो हॉलीवुड में बतौर होस्ट काम करती हैं।
बहरहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’में देखा गया था। इसमें उनके साथ शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल और वेंकटेश दग्गुबाती नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया था। इसके अलावा अब एक्टर ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में नजर आने वाले हैं। इसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कैमियो रोल में दिखाई देने वाले हैं।