बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ इन दिनों मेलबर्न में हैं। इस दौरान ऐश्वर्या बेटी अराध्या बच्चन को लेकर आईएफएफएम 2017 में वेस्टपेक अवॉर्ड रेड कार्पेट पर पहुंची। वहीं आज सुबह यानी 12 अगस्त की सुबह ऐश्वर्या ने फेडरेशन स्क्वेर में इंडियन नेशनल फ्लैग फहराया। ऐश्वर्या राय इस दौरान बहुत खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने वाइट और लाइट ब्लू कलर का लेंथी अनारकली सूट पहना हुआ था। साथ ही उन्होंने बहुत लाइट मेकअप किया हुआ था। ऐश्वर्या ने अपने बालों का वेबी बन बना रखा था। वहीं उनकी डायमंड ज्वेलरी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे थे। इसके चलते सबकी निगाहें ऐश्वर्या राय पर टिकी हुई थीं।

ऐश्वर्या की बेटी अराध्या भी इस दौरान एंजल लग रही थीं। अराध्या को मम्मी ऐश्वर्या ने वाइट घाघरा चोली पहनाया हुआ था। जैसे ही नेशनल एन्थम बजने लगा इसके बाद अराध्या फ्लैग को सेल्यूट करती करती हुई भी नजर आईं। इस दौरान आईएफएफएम के डायरेक्टर मीटू भॉवमिक ने ऐश्वर्या राय के बारे में दो शब्द कहे। उन्होंने कहा, आईएफएफएम इंडिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शख्सियत और आइकॉनिक एक्टर का स्वागत करता है और बहुत गर्व भी महसूस करता है।

वहीं ऐश्वर्या राय ने भी स्पीच देते हुए कहा, ‘स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। वह शुक्रगुजार हैं कि उन्हें यहां आकर इतना सम्मान मिला। हम इसे हमेशा जिंदगी भर याद रखेंगे।’

 iffm-2017, Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya Bachchan in iffm, iffm 2017, aishwarya rai bachchan hoist the Indian flag, iffm-2017, Aishwarya Rai Bachchan, Aaradhya Bachchan in iffm, iffm 2017, aishwarya rai bachchan hoist the Indian flag, bollywood news in hindi , bollywood updates, bollywood news, bollywood news in hindi, bollywood news in hindi , bollywood updates, bollywood news, bollywood news in hindi

बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन पहली ऐसी बॉलीवुड कलाकार हैं जिन्होंने इस सेरमनी में तिरंगा लहराया है। ऐश्वर्या राय बच्चन ऑस्ट्रेलिया में इंडियन सिनेमा फेस्टिवल के लिए पहुंची हैं। वहीं इस दौरान वह इस स्पेशल ओकेजन में खास मेहमान के तौर पर रेड कार्पेट पर चलती हुई भी नजर आएंगी।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I