यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बीते गुरुवार को रात में मेला देखकर लौट रही नाबालिग के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। वहीं जब पीड़िता पुलिस स्टेशन एफआईआर दर्ज करवाने पहुंची तो पुलिस ने पीड़िता के साथ अमानवीय व्यवहार किया। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।
दरअसल कानपुर के सचेंडी इलाके में एक नाबालिग पुलिस के पास गैंग रेप की रिपोर्ट लिखाने के लिए आई थी। इस दौरान पुलिस ने बच्ची के परिवार से कहा कि ऐसे में छेड़खानी की शिकायत ही दर्ज कराओ। अगर गैंग रेप की शिकायत करोगे तो भी 3 महीने में लोग छूट जाएंगे।
पुलिस वालों ने बच्ची के परिवार से यह भी कहा कि अगर वह रेप की शिकायत करेंगे तो उनकी बेटी की बदनामी पूरे शहर में होगी। उनकी बेटी से कोई शादी भी नहीं करेगा। अब पुलिस की शर्मनाक हरकत पर कॉमेडिन राजीव निगम ने रिएक्ट किया है। कॉमेडियन ने ट्वीट करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है।

राजीव निगम ने साधा यूपी सरकार पर निशाना
जाने-माने कॉमेडियन राजीव निगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव करते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। अब हाल ही में कॉमेडियन ने एक न्यूज बेवसाइट के आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा कि “योगीजी के सानिध्य में रामराज्य यही है… ये सब छोड़ो राम मंदिर बन रहा है उसपे ध्यान दो बस।” कॉमेडियन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स कॉमेडियन के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने किया दुर्व्यवहार
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने रेप मामले में एफआईआर न लिखकर छेड़छाड़ मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता के परिजनों ने दावा किया है कि पुलिस ने उनसे कहा कि दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। रेप के बारे में किसी को मत बताना। मेडिकल हो जाने दो। अभी सिर्फ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाओ मेडिकल के बाद धारा बढ़ा देंगे। वहीं अब पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिजनों ने छेड़खानी का ही आरोप लगाया था। उस वक्त उन्होंने रेप की कोई बात नहीं की थी।