कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म हो गया है, लेकिन इस शो में नजर आए कंटेस्टेंट लगातार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। शो के विनर रहे एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान से लेकर जिया शंकर और मनीषा रानी तक हर दिन फैंस के साथ अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ ना कुछ न अपडेट शेयर करते रहे हैं।
वहीं पूजा भट्ट भी शो से बाहर आने के बाद लगातार चर्चा में हैं। पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के साथ चिट-चैट करती नजर आती हैं। अब हाल ही में पूजा भट्ट ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक यूजर ने एक्ट्रेस को पिता को लेकर आपत्तिजनक कमेंट किया है। जिसका पूजा भट्ट ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
महेश भट्ट को लेकर शख्स ने किया आपत्तिजनक कमेंट
दरअसल हाल ही में पूजा भट्ट ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिस पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि “तुम्हारे पिता स्टोरीज सुना रहे हैं कि परबीन बॉबी नग्न होकर अंधेरी रात में उनके पीछे भागती थीं। उनके ईगो को संतुष्ट करने के लिए। क्या आप सुनिश्चित है कि महेश भट्ट ने कभी आपके शरीर का इस्तेमाल अपने ईगो को संतुष्ट करने के लिए नहीं किया। हे भगवान अजीब विडंबना है। लोग अपने ईगो के लिए मासूम और भोले लोगों की भावनाओं का प्रयोग करते हैं। फिर फ्री हो कर घूमते हैं और खुद को भगवान का बेटा कहते हैं।”
पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब
इस कमेंट पर पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “भगवान आपको आशीर्वाद दें और आपको उस अंधी नफरत से बचाएं जो आप उगलना चाहते हैं। मेरी शुभकामनाएं है कि आप सबसे अच्छे बनो।”
पूजा भट्ट के इस जवाब की काफी तारीफ हो रही है। एक यूजर मे लिखा कि ‘लोगों के दिमाग में भले ही कितनी भी गंदगी भरी हो, लेकिन आपने सभी को बेहद शालीनता से जवाब दिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘कमेंट करने वाला अपनी लाइन क्रॉस कर गया।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘लोगों को अपने काम से काम रखना चाहिए यह बहुत ही बेहूदा सवाल है।’एक यूजर मे लिखा कि ‘लोगों के दिमाग में भले ही कितनी भी गंदगी भरी हो, लेकिन आपने सभी को बेहद शालीनता से जवाब दिया है।’