हिंदी सिनेमा जगत सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज भले ही स्क्रीन पर नजर नहीं आती हैं लेकिन, वो आज जब भी किसी इवेंट, अवॉर्ड शो या फिर रियलिटी शो में नजर आती हैं तो लाइमलाइट ही चुरा ले जाती हैं। रेखा ने प्रोफेशनल लाइफ में तो सफल रही हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। लेकिन, उन्होंने निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे। वो पहली शादी से प्रेग्नेंसी चाहती थीं लेकिन, उनका ये सपना भी पूरा नहीं हो पाया। रेखा ने अपनी लाइफ प्यार, शादी सबकुछ किया लेकिन, मां बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। पति मुकेश अग्रवाल ने इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा तो उन्होंने शर्त रख दी थी कि जब प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो छोड़ देंगी। लेकिन, रिश्ता 7 महीने में ही खत्म हो गया था। रेखा ने कई बार दिल लगाया मगर किस्मत में केवल दुख ही आया।

रेखा ने सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और मुकेश अग्रवाल के साथ शादी को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी और मुकेश की शादी अरेंज मैरिज थी। दोनों के बीच प्यार नहीं था। इनकी शादी 1980 में हुई थी। मुकेश पेशे से बिजनेमैन थे। शादी के वक्त वो एक-दूसरे के लिए अजनबी थे। रेखा ने सिमी गरेवाल से बातचीत में बताया था कि वो शादी से पहले मुकेश से एक बार मिली थीं। वो उनके साथ शादी करना सबसे बड़ा रिस्क मानती हैं।

रेखा ने ये भी बताया था कि जब उनके पति मुकेश अग्रवाल का निधन हुआ था तो इससे उनको गहरा सदमा लगा था। काफी समय तक वो इसे मानने के लिए तैयार नहीं थीं कि उनके पति अब नहीं रहे। वो सोच में रहने लगी थीं कि उनके साथ ये सब क्यों हो रहा है?

रेखा ने शेयर किया था हनीमून का किस्सा

इसके साथ ही रेखा ने एक हैरान करने वाली बात भी बताई थी। उन्हें हनीमून पर ही एहसास हो गया था कि मुकेश के साथ उनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकने वाला है। इस बात का जिक्र यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी है। रेखा के अनुसार, वह मुकेश से शादी के बाद हनीमून पर गई थीं और इस दौरान उन्हें एहसास हो गया था कि वो और मुकेश एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। लेकिन, फिर भी वो उनके साथ रिश्ता निभाने की कोशिश करती रहीं। रेखा ने बताया था कि पति मुकेश को उनका फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था। वो चाहते थे कि एक्ट्रेस अभिनय को छोड़ दें।

रेखा ने एक्टिंग छोड़ने के लिए पति के आगे रखी थी शर्त

यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी’ के अनुसार, रेखा ने एक्टिंग छोड़ने के लिए पति मुकेश अग्रवाल के आगे शर्त रखी थी। जब मुकेश ने उनसे एक्टिंग छोड़ने की बात कही थी तो रेखा ने उनको जवाब दिया था कि जब वो प्रेग्नेंट हो जाएंगी तो एक्टिंग छोड़ देंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। बल्कि उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया और अंत में मुकेश ने सुसाइड कर लिया। किताब के अनुसार, रेखा ने पति के बारे में बताया था कि वो उन्हें लेकर इनसिक्योर रहने लगे थे। दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे और एक्ट्रेस फिल्मों की शूटिंग के लिए आउट ऑफ स्टेशन जाया करती थीं तो घर लौटने में वक्त लगता था। मुकेश हमेशा उनके साथ रहना चाहते थे।

मुंबई में पति के साथ आलीशान घर में रहती हैं ‘स्वदेश’ एक्ट्रेस गायत्री जोशी, देखें उनके 400 करोड़ के बंगले की इनसाइड तस्वीरें