IE 100 The most powerful Indians: एक नया साल, एक नई सूची और कुछ जाने-पहचाने नाम जो अपनी कला के ज़रिए अपनी ताकत दिखा रहे हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता करण जौहर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उन लोगों में शामिल हैं, जो IE 100- सबसे शक्तिशाली भारतीयों 2024 की लिस्ट में शामिल हैं।
इस लिस्ट में वो कलाकार शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल शानदार काम किया और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई या फिर ओटीटी पर अपना जलवा दिखाया है। यहां वो भी हैं जो सोशल मीडिया आइकन के रूप में उभरकर आए हैं।
शाहरुख खान- रैंक 27 (पिछली रैंक 50)
58 साल की उम्र में, शाहरुख खान ने पांच साल बाद वापसी की और तीन फिल्मों में काम किया। शाहरुख खान की इन फिल्मों ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 2,600 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया। एक्स पर 44 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाले सुपरस्टार की वापसी ‘पठान’ के साथ हुई, कोविड महामारी के बाद और सोशल मीडिया की निगेटिविटी के बीच हिंदी सिनेमा को वापस वो सम्मान हासिल हुआ। इसके बाद शाहरुख की अगली फिल्म जवान थी जिसने एक बार फिर से बेंचमार्क स्थापित किया, जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी हुई है।
‘सुशांत की तरह मुझे भी लगा था सुसाइड कर लूं’, कंगना रनौत ने आखिर क्यों कोर्ट में कही यह बात
शाहरुख खान की तीसरी रिलीज़, डंकी, भले ही धूम मचाने में कामयाब नहीं रही, लेकिन उनकी तीनों फिल्मों ने उन्हें नंबर वन बना दिया। बिना किसी प्रमोशन और मीडिया इंट्रैक्शन के शाहरुख खान ने बड़ी भीड़ खींच ली और पर्दे पर दिखा किंग खान का 2.0 अवतार।
आलिया भट्ट- रैंक 79 (पिछली रैंक 99)
आलिया भट्ट अब सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक प्रोड्यसर और बिजनेस वूमन भी हैं। आलिया भट्ट के लिए साल 2023 बेहद खास साल रहा।, जहां उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी कमर्शियल हिट फिल्म दी वहीं अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू हार्ट ऑफ स्टोन स्पाई-थ्रिलर के साथ ग्लोबली सुर्खियां बटोरीं। वहीं पिछले साल आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी में शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था।
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली इंडियन सेलिब्रिटी में से एक आलिया भट्ट ने ब्रैंड में भी अपना जादू बिखेरा, आलिया गुच्ची की वैश्विक राजदूत बन गईं और सियोल और मिलान के फैशन शो में भी भाग लिया। वहीं आलिया बच्चों के कपड़ों के ब्रैंड एड-ए-मम्मा की मालकिन भी हैं। आने वाले समय में आलिया भट्ट ने जिगरा में नजर आने वाली हैं।
करण जौहर- रैंक 97
51 साल के फिल्ममेकर करण जौहर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ शानदार फॉर्म में लौटे। फिल्म ने जौहर को काफी प्रशंसा दिलाई और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई। निर्देशक, लेखक, निर्माता, टैलेंट-शो जज और चैट-शो होस्ट जैसे कई पद संभालने वाले जौहर ने धर्मा 2.0 के साथ छाए हुए हैं। उनका धर्माटिक एंटरटेनमेंट पूरी तरह से ओटीटी कंटेंट के लिए समर्पित है जबकि धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी नए टैलेंट को तैयार कर रही है। इस सब के बीच, जौहर ने अपने फेमस शो-कॉफ़ी विद करण सीजन 8 का भी आयोजन किया।
धर्मा प्रोडक्शंस अब सिद्धार्थ मल्होत्रा-स्टारर हाईजैक ड्रामा ‘योद्धा’, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के साथ क्रिकेट पर आधारित ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ और आलिया भट्ट के साथ जेल ब्रेक ड्रामा ‘जिगरा’ जैसी फिल्म लाने वाला है। वहीं धर्माटिक एंटरटेनमेंट के पास ‘ऐ वतन मेरे वतन है’ जिसमें सारा अली खान लीड रोल निभाएंगी।
अमिताभ बच्चन- रैंक 99 (पिछली रैंक 87)
अमिताभ बच्चन को यूं ही नहीं इंडस्ट्री का शहंशाह कहा जाता है। 81 साल के होने के बाद भी अमिताभ बच्चन इस लिस्ट में शुमार हैं। एक्टर ने दशकों में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है, हर पीढ़ी के लोग उन्हें जानते हैं। केबीसी गेम शो होस्ट, सोशल मीडिया आइकन अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, X पर 48.8M से अधिक फॉलोअर्स हैं।
आपको बता दें, 2023 की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट में बच्चन की ब्रांड वैल्यू 79 मिलियन डॉलर आंकी गई है।