सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और टीवी सीरियल अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान के अफेयर को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी हैं।

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को कई बार साथ में भी देखा गया है। वहीं हाल ही हाल ही में दोनों को शनिवार की देर रात मूवी डेट पर स्पॉट किया गया। हालांकि दोनों इस दौरान मूवी देखने अलग-अलग पहुंचे।

दोनों को साथ देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आए, लेकिन पैपराजी के कैमरों ने शायद इब्राहिम अली खान परेशान कर दिया। जिसके बाद इब्राहिम अली खान मीडिया पर बुरी तरह से भड़क गए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मीडिया पर फूटा इब्राहिम अली खान का गुस्सा

इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मूवी देखने के बाद थिएटर से बाहर आते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह किसी से फोन कॉल पर बात करते हैं और कहते हैं कि, ‘ आ जाओ यहां मीडिया भी आया हुआ है और मीडिया मेरे में मुंह में घुस गया है।’ वहीं सामने से आवाज आती है कि ऐसे मत बोलो भाई। हालांकि जाते वक्त उन्होंने सबसे हाथ भी मिलाया।

इस दौरान इब्राहिम अली खान रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी की जैकेट हाथ में लिए नजर आए। यह वीडियो देखने के बाद जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को इब्राहिम अली खान का ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया। तो कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इब्राहिम अली खान के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘कितना फनी है… वैसे एक बात तो है सिबलिंग्स सारा और इब्राहिम का व्यवहार बहुत अच्छा है।’ एक यूजर ने कहा कि कितना घमंडी है ये। कविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘क्यों पीछे पड़े रहते हो इसके। बाप के नाम पर जानते हैं इसे सिर्फ।’ बता दें कि इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं और धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘सरजमीन’ से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह एक सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं।